Yuvraj Singh On Team India: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है. भारतीय क्रिकेट फैंस को अपनी टीम से काफी उम्मीदें हैं. लेकिन क्या रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम फैंस के भरोसे पर खरी उतर पाएगी? बहरहाल, इस सवाल का जवाब दिया है पूर्व भारतीय दिग्गज ऑलराउडंर युवराज सिंह ने. युवराज सिंह ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप खिताब जीतने में कामयाब होगी. क्योंकि मेरा मानना है कि भारतीय टीम में कई खामियां हैं, जो वर्ल्ड कप में बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है.
टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीतना क्यों नहीं होगा आसाना?
युवराज सिंह के मुताबिक, वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी मिडिल ऑर्डर है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के कई मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चोट से जूझ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं निकाला गया तो भारतीय टीम वर्ल्ड कप में जूझती नजर आएगी. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सामने नॉकआउट मैचों में सबसे बड़ी चुनौती होगी. टीम इंडिया को मिडिल ऑर्डर की समस्या सुलझानी होगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से वर्ल्ड कप अभियान का आगाज करेगी टीम इंडिया...
गौरतलब है कि भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-