India Legends vs West Indies Legends Semifinal 1: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में युवराज सिंह की धमाकेदार पारी की बदौलत इंडिया लेजेंड्स (India Legends) ने वेस्टइंडीज लेजेंड्स (West Indies Legends) को 12 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली. युवराज सिंह ने सिर्फ 20 गेंदो में एक चौके और छह छक्कों की बदौलत नाबाद 49 रनों की पारी खेली. उनकी इस तूफानी पारी की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला. अपनी इस विस्फोटक पारी में युवराज ने एक ही ओवर में चार छक्के भी जड़े.


युवराज सिंह की विस्फोटक पारी की बदौलत इंडिया लेजेंड्स ने सेमीफाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. युवराज की इस पारी को देखकर उनके फैंस एक बार फिर उनके मुरीद बन गए हैं.






सचिन ने भी खेली शानदार पारी 


शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में युवी के अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की. उन्होंने सिर्फ 42 गेंदो में 65 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली. अपनी इस पारी की दौरान उन्होंने छह चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जड़े. एक बार फिर सचिन पाजी की बल्लेबाज़ी में पुराना अंदाज़ देखने को मिला. उनकी बल्लेबाज़ों को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि शेर अभी बूढ़ा नहीं हुआ है.


युवी के लगातार चार छक्के






इस तरह इंडिया लेजेंड्स को मिली जीत


इंडिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 218 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज लेजेंड्स के टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 206 रन ही बना सकी. इस तरह इंडिया ने यह मुकाबला 12 रनों से जीत लिया. इंडिया के लिए सचिन तेंदुलकर (65) और युवराज सिंह (49*) के अलावा युसूफ पठान ने नाबाद 37 और वीरेंद्र सहवाग ने 35 रनों की पारियां खेली. वहीं मोहम्मद कैफ ने 27 रन बनाए. युसुफ पठान ने 20 गेंदो की अपनी पारी में तीन छ्क्के और दो चौके जड़े. वहीं सहवाग ने 17 गेंदो की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया.


यह भी पढ़ें- 


Road Safety World Series: रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में पहुंचा इंडिया, सचिन तेंदुलकर ने खेली अविश्वसनीय पारी