एक्सप्लोरर
Advertisement
भारतीय टीम इसलिए नहीं जीत पाई साल 2019 का वर्ल्ड कप, युवराज सिंह ने कारण बताकर साधा निशाना
युवराज सिंह ने टीम मैनेजमेंट और दूसरे लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि टीम की प्लानिंग खराब थी और सही खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया. वहीं चौथे नंबर पर काफी प्रयोग किए गए जिससे टीम हार गई.
भारतीय टीम को अभी भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाला कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं मिल पाया है जिसपर भरोसा जताया जा सके. टीम इंडिया को पिछले कुछ मैचों में इस नंबर को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में इस जगह पर केएल राहुल, रिषभ पंत, विजय शंकर और दिनेश कार्तिक को आजमाया जा चुका है लेकिन एक भी खिलाड़ी इस नंबर पर प्रदर्शन नहीं कर पाया है. अब एक इंटरव्यू के दौरान भारत के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा है कि यही कारण था कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 जीत नहीं पाई और टीम मैनेजमेंट ने भी इसके लिए कुछ नहीं किया.
युवराज ने कहा, '' आपको ये पहचानना होता है कि आपके पास कौन से बेहतर खिलाड़ी है और फिर उसका सपोर्ट करना पड़ता है. जैसे साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान मैं और मोहम्मद कैफ थे. वहीं अगर 2019 वर्ल्ड कप की अगर बात करें तो सबसे पहले मैं ड्रॉप हुआ और फिर मनीश पांडे आए. इसके बाद केएल राहुल, सुरेश रैना और फिर मैनेजमेंट ने रायडू पर भी हाथ आजमाया. रायडू ने 8 से 9 मैच खेले, न्यूजीलैंड के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया और फिर उन्हें भी ड्रॉप कर दिया गया.
'' वर्ल्ड कप से पहले हमें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी. रायडू के लिए ये टूर्नामेंट उतना खास नहीं रहा था. इसके बाद टीम में विजय शंकर आए. सेलेक्टर्स को नंबर 4 की अहमियत समझनी चाहिए थी खास कर इंग्लैंड में. विजय शंकर और रिषभ पंत के पास ज्यादा अनुभव नहीं था. दिनेश कार्तिक के पास था तो उन्हें पूरे टूर्नामेंट में नहीं खिलाया गया और सेमीफाइनल में बल्लेबाजी के लिए भेज दिया गया. मुझे समझ नहीं आया था कि सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के दिमाग में क्या चल रहा है. यही कारण था कि टीम इंडिया इस बार का वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई. भारत और इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप की सबसे बेहतरीन टीम थी.''
धोनी को लेकर युवराज ने कहा कि जिस खिलाड़ी ने पूरे वर्ल्ड कप में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी की उन्हें सेमीफाइनल में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या के बाद भेजा गया. युवराज ने कहा कि उस दौरान धोनी को और ऊपर खिलाना चाहिए थे. उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि न जाने उस दौरान इन लोगों के दिमाग में क्या चल रहा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion