रवि शास्त्री को युवराज सिंह ने किया ट्रोल, कहा- वर्ल्ड कप की जीत का मैं भी हिस्सा था
2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो थे. रवि शास्त्री ने अपने ट्वीट में उनके नाम का जिक्र नहीं किया था.
टीम इंडिया के खिलाड़ी 2 अप्रैल को 9 साल पहले मिली वनडे विश्व कप की खिताबी जीत को याद कर रहे थे. इस दौरान टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्रोल कर दिया. दरअसल रवि शास्त्री को वर्ल्ड कप की जीत वाले ट्वीट को लेकर ही युवराज सिंह के हाथों ट्रोल होना पड़ा है.
रवि शास्त्री ने ट्वीट कर कहा, ''बहुत बधाई. यह जीत जिंदगीभर खुशी देती रहेगी. जैसे हमें 1983 की जीत से खुशी मिलती है.'' शास्त्री ने इस ट्वीट में सिर्फ सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को ही टैग किया था.
इसी बात पर चुटकी लेते हुए युवराज सिंह ने शास्त्री से कहा कि मुझे भी टैग किया जा सकता था. युवराज ने लिखा, ''शुक्रिया सीनियर. आप मुझे और धोनी की भी टैग कर सकते हो, हम भी उस जीत का हिस्सा थे.''
हालांकि शास्त्री ने इस बात का जवाब देते हुए युवराज को लीजेंड बताया. उन्होंने कहा, ''जब वर्ल्ड कप की बात आती है तो युवराज तुम जूनियर नहीं हो. तुम लीजेंड हो.''
बता दें कि 2011 के वर्ल्ड कप की जीत में युवराज सिंह ने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाया था. युवराज सिंह ने टूर्नामेंट में 365 रन बनाने के साथ ही 15 विकेट लिए थे. युवराज सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया था.
ABP EXCLUSIVE: सचिन-सौरव ने पीएम को दिलाया भरोसा- देश के लिए कुछ भी करने को तैयार