टीम इंडिया के स्टार और सिक्सर किंग युवराज सिंह का संन्यास के बाद ग्लोबल टी20 कनाडा टूर्नामेंट का डेब्यू यादगार नहीं रहा. 10 जून को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद पहली बार मैदान पर उतरे युवराज सिंह अपनी टीम टोरंटो नेशनल्स के लिए बल्ले से कोई भी खास कमाल नहीं कर सके और अंत में उनकी टीम को मुकाबले में 8 विकेट से हार देखनी पड़ी.


ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में बीते दिन युवराज सिंह की कप्तानी वाली टोरंटो नेशनल्स की टक्कर क्रिस गेल की कप्तानी वाली वेनकोवर नाइट्स से हुई. जहां पर युवराज सिंह की टोरंटो नेशनल्स पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी.


पारी की शुरुआत में टोरंटो के स्टार ब्रैंडम मैक्कलम 4 रन बनाकर फेलुकवायो का शिकार बन गए. मैक्लॉएड और थॉमस ने थीमी शुरुआत के साथ टीम को 50 रनों के पार पहुंचाया लेकिन मैक्लॉएड भी जाफर का शिकार बन गए. उन्होंने 17 रन बनाए.


अब मैच में आया वो पल जिसका कनाडा और भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था. यानि युवराज सिंह की पारी की शुरुआत हुई. वो मैदान पर उतरे, लेकिन इतने दिन बाद मैदान पर उतरने का प्रेशर उनकी बल्लेबाज़ी पर साफ दिख रहा था. उन्होंने क्रीज़ पर रहते हुए 27 गेंदों का सामना किया और बिना किसी बाउंड्री के महज़ 14 रन बनाए.





अंत में वो एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बॉल मिस कर गए और विकेटकीपर ने उन्हें स्टम्प आउट कर दिया.


हालांकि इसके बाद हेनरिक क्लासेन और कीरोन पोलार्ड की विस्फोटक पारियों की मदद से युवराज की टीम टोरंटो नेशनल्स ने 20 ओवरों में 159 रन बनाए.


इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गेल की टीम वेनकोवर नाइट्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने 36 के स्कोर पर क्रिस गेल और विसे का विकेट गंवा दिया. गेल भी 10 गेंदों में महज़ 12 रन ही बना सके.


लेकिन इसके बाद वेन डर डुसेन(43 गेंदों में 65 रन) और चैडविक वॉलसन(35 गेंदों में 59 रन) की शानदार नाबाद पारियों की मदद से वेनकोवर नाइट्स ने इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.


इस तरह से युवराज सिंह की टीम को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.