विश्व कप में धोनी की मौजूदगी से टीम इंडिया होगा फायदा: युवराज सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने साल 2019 के विश्व कप को लेकर कहा कि धोनी की मौजूदगी से टीम इंडिया को बड़ा फायदा होगा.
भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह का मानना है कि इस साल होने वाले विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित होंगे. आईसीसी क्रिकेट डॉट कॉम ने युवराज के हवाले से लिखा, "मुझे लगता है कि माही (धोनी) का क्रिकेट की गहरी जानकारी है. एक विकेटकीपर के तौर पर आप खेल पर नजर रखने के लिए बेहतरीन जगह पर होते हो. उन्होंने पिछले कुछ सालों में शानदार तरीके से यह काम किया है. वह एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं. वह हमेशा युवा खिलाड़ियों और विराट (कोहली) का हमेशा मार्गदर्शन करते रहते हैं."
युवराज ने कहा, "मुझे लगता है कि फैसले लेने के मामले में उनकी मौजूदगी काफी अहम है. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें उसी तरह से गेंद हिट करते हुए देखना अच्छा है जैसे वह किया करते थे. मैं उन्हें अपनी शुभकामनायें देता हूं."
भारतीय क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2011 में 50 ओवरों का विश्व कप और 2007 में पहला टी-20 विश्व कप जिताया था.
बल्लेबाजी और कीपिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के अलावा धोनी अहम मौकों पर गेंदबाजों को भी सलाह देने की क्षमता रखते हैं.
साल 2011 में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल की भी तारीफ की.
उन्होंने कहा, "मैं उन्हें भारत के लिए खेलते देखकर उत्साहित हूं. यह देखना शानदार है कि उन्होंने कितना सुधार किया है. वह घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके यहां तक पहुंचे हैं."