
नई दिल्ली: फादर्स डे के मौके पर टीम इंडिया के कई बड़े सेलीब्रिटीज़ ने अपनी पिता को याद करते हुए उनकी शान में कसीदे पढ़े इसी बीच टीम इंडिया के एक बड़े स्टार के पिता का भी ज़िक्र आता है जो कई बार अपने बेटे को धोनी की टीम इंडिया में ना खिलाने को लेकर सवालिया निशान उठाते रहे हैं. जी हां अब आप समझ भी गए होंगे कि हम युवराज सिंह के पिता और फैंस की नज़रों में विलेन बन चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह की बात कर रहे हैं.
भले ही योगराज अपने गुस्सेल और अड़ियल रवैये की वजह से फैंस की नज़रों में गिरे हों लेकिन उन्होनें अपने बेटे युवराज सिंह को इसी रवैये की वजह से क्रिकेट जगत का बड़ा स्टार बना दिया. जिसके बार में खुद युवराज सिंह भी कहत हैं कि उनके पिता ने उन्हें कभी भी हार ना मानने का जज़्बा सिखाया.
ये सब जानते हैं युवराज और उनके पिता योगराज सिंह का रिश्ता बिल्कुल ठीक नहीं है लेकिन इसके बावजूद युवी ने अपनी पिता को फादर्स डे के मौके पर बेहद शानदार तरीके से बधाई देते हुए लिखा, 'हैप्पी फादर्स डे बैड मैन! तुमने मुझे कभी भी हार नहीं मानना सिखाया क्योंकि शेर का बच्चा घास नहीं खाता.'
इस पोस्ट के साथ युवराज ने अपने पिता की आने वाली पंजाबी फिल्म का एक पोस्टर साझा किया जिसका नाम है 'पच्ची किल्ले'