Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने विराट कोहली को दिया अपने कमबैक का क्रेडिट, जानिए क्या कुछ कहा
Virat Kohli: पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने बताया कि टीम इंडिया में उनकी वापसी में विराट कोहली का अहम किरदार था. कोहली ने उनका बहुत समर्थन किया था.
Yuvraj Singh On Virat Kohli: पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने बड़ा खुलासा किया है. बाएं हाथ के पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने बताया कैसे टीम इंडिया में उनकी वापसी का पूरा क्रेडिट विराट कोहली को जाता है. युवराज सिंह ने कैंसर से जंग लड़ने के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी. 2011 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे युवराज सिंह ने वापसी के बाद 2014 का वर्ल्ड कप और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी.
अब पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ने खुलासा किया कि जब विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे, तब उन्होंने उनको बहुत सपोर्ट किया था. युवराज सिंह ने ‘न्यूज़ 18’ से बात करते हुए कहा, “जब विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे, तब उन्होंने मेरा बहुत समर्थन किया था. अगर कोहली नहीं होते तो मेरी वापसी भारतीय टीम में कभी नहीं होती.
2011 के वर्ल्ड कप में के बाद कैंसर के बारे में पता चला था
युवराज सिंह को 2011 के वर्ल्ड कप के बाद पता चला था कि उन्हें कैंसर है. हालांकि, बल्लेबाज़ ने इस बीमारी को मात देकर एक बार फिर मैदान पर वापसी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2011 के वर्ल्ड के दौरान युवराज सिंह को खून की उल्टियां भी हुई थीं. इन सारी परेशानियों के बाद युवराज सिंह ने वापसी की थी.
ऐसा रहा युवराज का अंतर्राष्ट्रीय करियर
युवराज सिंह ने 2019 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू अक्टूबर, 2000 में किया था. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.
टेस्ट की 62 पारियों में उन्होंने 33.92 की औसत से 1900 रन, वनडे में 36.55 की औसत से 8701 रन और टी20 इंटरनेशनल में 28.02 की औसत एवं 136.38 के स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए हैं. टेस्ट में उन्होंने 3 शतक 11 अर्धशतक, वनडे में 14 शतक और 52 अर्धशतक एवं टी20 इंटरनेशनल में 8 अर्धशतक जड़े हैं.
ये भी पढ़ें...