Yuvraj Singh Rishabh Pant India vs England: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. भारत ने फाइनल मैच में 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की. इस जीत में ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा. उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली. पंत के साथ हार्दिक पांड्या ने अहम साझेदारी निभाई थी. भारत की जीत के बाद युवराज सिंह ने एक खास ट्वीट किया. इसमें उन्होंने पंत के साथ की बातचीत का जिक्र किया है.


ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर वनडे में 113 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 125 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए. पंत को लेकर युवी ने ट्वीट में लिखा, लगता है 45 मिनट की बातचीत सार्थक रही. बहुत अच्छा खेले ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या देखकर अच्छा लगा.


गौरतलब है कि तीसरे वनडे में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 260 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने 42.1 ओवरों में मैच जीत लिया. भारत की शुरुआत खराब रही थी. लेकिन पंत और पांड्या की साझेदारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. इसके बाद ऋषभ ने नाबाद शतक जड़ जीत दिला दी. 






यह भी पढ़ें : IND vs ENG: पांड्या-पंत की साझेदारी के कायल हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, बोले- 'कैफ और युवी की याद दिला दी'


Sourav Ganguly ने टीम इंडिया को दी जीत की बधाई, इसलिए किया विराट कोहली का जिक्र