युवराज सिंह ने ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, कहा- इंसानियत के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा
Coronavirus: युवराज सिंह ने मुश्किल हालात में लोगों की मदद कर रहे अफरीदी का सहयोग करने की अपील की थी. इसलिए युवराज सिंह को ट्रोल का शिकार होना पड़ा.
Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में युवराज सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिदी अफरीदी की मदद की अपील की थी. इस अपील की वजह से युवराज सिंह को सोशल मीडिया पर नफरत का शिकार होना पड़ा. हालांकि युवराज सिंह ने कहा है कि वह किसी की भावनाएं आहत नहीं करना चाहते थे. इसके साथ ही युवराज ने यह भी साफ किया कि वह इंसानियत के हक में बात करते रहेंगे.
युवराज ने बयान जारी कर कहा, ''मुझे समझ नहीं आता एक मैसेज की वजह से इस तरह के रिएक्शन सामने क्यों आए. मेरी कोशिश हर देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों तक मदद की अपील पहुंचाने की है. मेरा किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था.''
युवराज सिंह ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि वह इंसानियत के लिए आवाज उठाना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा, ''मैं एक भारतीय हूं और मुझे इस बात पर गर्व है. लेकिन मैं हमेशा इंसानियत के साथ खड़ा रहूंगा.''
अफरीदी के लिए मांगी मदद
दरअसल युवराज सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में छेड़ी गई मुहिम में ज्यादा से ज्यादा मदद करने की अपील की. शाहिद अफरीदी अपने संगठन के जरिए पाकिस्तान में कोरोना वायरस की वजह से बने मुश्किल हालात में लोगों को मास्क और खाना मुहैया करवा रहे हैं.
युवराज के अलावा हरभजन सिंह ने भी अफरीदी की सराहना की थी. हरभजन को भी युवराज की तरह अफरीदी की मदद की अपील करने के चलते ट्रोल का शिकार होना पड़ा.
युवराज-हरभजन ने अफरीदी की मदद के लिए लगाई गुहार, ट्विटर यूजर्स ने किया ट्रोल