Yuvraj Singh retirement anniversary: पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. अपने रिटारमेंट की तीसरी एनिवर्सरी पर युवी ने एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस और परिवार के सदस्य युवराज के करियर और रिटायरमेंट के बाद उनकी लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं.


ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
तीन साल पहले युवराज ने एक वीडियो के माध्यम से अपने संन्यास का ऐलान किया था. 2000 में इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले युवराज सिंह ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. युवराज सिंह अंडर 19, चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप, वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, टी10, आईपीएल का खिताब जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने दम पर भारत को कई यादगार जीत भी दिलाई हैं. यही कारण है कि उन्हें मैच विनर के नाम से ही जाना जाता रहा है.


सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने लिखा- मेरे रिटारमेंट को आज तीन साल हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद आपका मेरे लिए प्यार बढ़ता ही गया है. मुझे हर एक कदम पर सपोर्ट करने के लिए मेरे दोस्तों, फैमिली मेंबर्स और फैंस को काफी शुक्रिया. मैं ये एक वीडियो शेयर कर रहा हूं, आपका प्यार मेरे लिए बहुमूल्य है.


 






ये भी पढ़ें...


Praggnanandhaa News: भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रगानानंदा ने हासिल की एक और उपलब्धि, जीता नार्वे चेस ओपन का खिताब


Commonwealth Games 2022: निकहत और लवलीना का शानदार प्रदर्शन जारी, राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय टीम में जगह बनाई