नई दिल्लीः वर्तमान समय में सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी अजीबोगरीब चीज बड़ी आसानी से कई लोगों तक अपनी पहुंच बना लेती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक गेंदबाज का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें गेंदबाज को हैरतअंगेज तरीके से ऑफ स्पिन गेंद फेंकते देखा जा सकता है.


युवराज ने शेयर किया वीडियो


भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन को टैग करते हुए पूछा है कि 'भरतनाट्यम स्टाइल ऑफ स्पिन. क्या कहते हो हरभजन सिंह.' वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभी तक 3 लाख 57 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.





पांच बार घूम कर की गेंदबाजी

वीडियो में एक क्रिकेट मैदान पर दो टीमों को क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है. इस दौरान गेंदबाज गेंद फेंकने से पहले रनअप लेकर पांच बार घूम कर बॉल को फेंकता देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखकर युवराज सिंह ने इसे भरतनाट्यम स्टाइल ऑफ स्पिन गेंदबाजी करार दिया है.


सोशल मीडिया पर मिले रिएक्शन


वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को तरह-तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं. युवराज के एक फॉलोअर का कहना है कि 'इसे देखकर फिल्म 'लगान' वाली टीम की याद आ गई. भूरा इससे अच्छी गेंदबाजी करता.'



एक यूजर ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'गोकुलथाम प्रीमियर लीग का नाम सुना है.'



दूसरे और यूजर का कहना है कि इसे देखकर उसे शक्तिमान की याद गई, उसने लिखा 'ऐसा लगा जैसे शक्तिमान गेंदबाजी करने आ गया.'



सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया




इसे भी पढ़ेंः
मोहम्मद सिराज का खुलासा- नस्लीय टिप्पणी के बाद अंपायरों ने दिया था सिडनी टेस्ट छोड़ने का विकल्प


भारत आते ही सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे मोहम्मद सिराज, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि