6,6,6,6,6... नॉकआउट, ऑस्ट्रेलिया और युवराज सिंह... साल बदले पर नहीं बदले 'सिक्सर किंग'; फिर कंगारुओं की बजाई बैंड
Yuvraj Singh: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर नॉकआउट मैच में युवराज सिंह का बल्ला गरजा. इस बार सेमीफाइनल में कंगारुओं के खिलाफ युवराज ने 28 गेंद में 59 रनों की धुआंधार पारी खेली.
Yuvraj Singh 59 runs in 28 balls with 5 sixes against Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मैच हो और 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह का बल्ला ना चले, ऐसा हो ही नहीं सकता. एक बार फिर युवराज सिंह ने यह साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर लाने वाले युवराज ने शुक्रवार रात को भी वही कमाल किया, जो वो सालों पहले किया करते थे.
बर्मिंघम में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपयिंस ऑफ लीजेंड्स लीग में इंडिया चैंपियंस की कप्तानी कर रहे युवराज सिंह ने शुक्रवार रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पांच छक्कों की मदद से सिर्फ 28 गेंद में 59 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस दौरान युवी के बैट से चार शानदार चौके भी निकले. युवराज की इस पारी को देख फैंस को 2007 टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही उनकी 30 गेंद में 70 रनों की पारी याद आ गई.
- Won POTM in CT Quarter 2000
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2024
- Won POTM in T20I WC Semi 2007
- Won POTM in ODI WC Quarter 2011
- Won POTM in WCL Semi 2024
YUVRAJ SINGH, THE MAN FOR INDIA IN KNOCK-OUTS AGAINST AUSTRALIA 🤯 🐐 pic.twitter.com/lN0ZIdawFI
अपनी दमदार पारी के बाद से युवराज सिंह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. फैंस सिक्सर किंग की तारीफ में लगातार कसीदे पढ़ रहे हैं. 42 साल के युवराज में आज भी वही बात नजर आती है, जो 15 साल पहले दिखती थी. शुक्रवार को जब युवी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धो रहे थे तो ऐसा लग रहा था, जैसे छक्का मारना बेहद आसान चीज़ है. पर ये युवी की मजबूत कलाइयां ही हैं, जो ऐसा प्रतीत कराती हैं.
YUVRAJ SINGH - CLASS PERSONIFIED. 😍❤️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2024
- The elegance of Yuvi, a sublime knock of 59 (28). 🐐pic.twitter.com/ldbBgtTVOx
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों से धोया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू सिर्फ 168 रन ही बना सके. इंडिया चैंपियंस के लिए युवराज सिंह ने सिर्फ 28 गेंद में 59 रन बनाए. वहीं इरफान पठान ने 19 गेंद में 50, यूसुफ पठान ने 23 गेंद में 51 और रॉबिन उथप्पा ने 35 गेंद में 65 रनों की पारी खेली. फिर गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी और पवन नेगी ने दो-दो विकेट झटके. वहीं हरभजन सिंह और इरफान पठान को एक-एक सफलता मिली.
अब फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत
ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद युवराज सिंह की टीम इंडिया चैंपयिंस फाइनल में प्रवेश कर गई है. शुक्रवार को ही पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को धूल चटाई. अब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार, 13 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा.