एक्सप्लोरर
Advertisement
देखिए कैसे युवराज सिंह ने GLT20 कनाडा में पाकिस्तान के शादाब खान को मारा एक अनोखा फ्लैट छक्का
रिटायरमेंट के बाद युवराज सिंह ग्लोबल टी20 लीग कनाडा में टोरोंटो नेशनल्स की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और मात्र 21 गेंदों में 35 रनों की बेहतरीन पारी खेली. अंत में युवराज की टीम 2 विकेट से जीत गई.
युवराज सिंह ने अपने बेहतरीन दिनों का एक नजारा कनाडा में चल रहे ग्लोबल टी20 लीग में दिखाया जहां वो टोरोंटो नेशनल की तरफ से खेल रहे थे. उनकी टीम ने एडमॉन्टन रॉयल को दो विकेट से हरा दिया. शनिवार को दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हुआ. युवराज सिंह अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं जहां 19 ओवर में 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने अपने दोनों ओपनर्स मात्र 19 रनों पर ही खो दिए. इसके बाद कप्तान युवराज ने चेस करना शुरू किया.
युवराज सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन के साथ मिलकर 56 रनों की साझेदारी की. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने ये रन जोड़े. युवराज ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 21 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली इस दौरा उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके मारे. उन्हें बेन कटिंग ने पवेलियन भेजा.
35 in 21 which include 3 sixes and 3 fours as well.
Loved watching him bat after so long ❤️🏏#GLT20 #GlobalT20Canada #YuvrajSingh @YUVSTRONG12 @GT20Canada @TorontoNational
🎶 pic.twitter.com/a72Hx082Ag
— Sidak Singh Saluja (@SIDAKtweets) July 27, 2019
बल्लेबाजी के दौरान युवराज सिंह ने पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान को एक ऐसा छक्का मारा जिसने सबको चौंका दिया. शादाब खान की गेंद पर युवराज ने बस हल्का सा बैठ उठाते हुए ऐसा फ्लैट छक्का मारा कि गेंदबाज के साथ फैंस भी चौंक गए. इस दौरान मनप्रीत गोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सिर्फ 12 गेंदों में ही 33 रनों की पारी खेल दी. अंत में टोरोंटो नेशनल्स ने ये मैच 2 विकेट से जीत लिया जिसमें युवराज सिंह की बेहतरीन पारी भी शामिल है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement