युवराज सिंह ने अपने बेहतरीन दिनों का एक नजारा कनाडा में चल रहे ग्लोबल टी20 लीग में दिखाया जहां वो टोरोंटो नेशनल की तरफ से खेल रहे थे. उनकी टीम ने एडमॉन्टन रॉयल को दो विकेट से हरा दिया. शनिवार को दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हुआ. युवराज सिंह अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं जहां 19 ओवर में 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने अपने दोनों ओपनर्स मात्र 19 रनों पर ही खो दिए. इसके बाद कप्तान युवराज ने चेस करना शुरू किया.

युवराज सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन के साथ मिलकर 56 रनों की साझेदारी की. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने ये रन जोड़े. युवराज ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 21 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली इस दौरा उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके मारे. उन्हें बेन कटिंग ने पवेलियन भेजा.


बल्लेबाजी के दौरान युवराज सिंह ने पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान को एक ऐसा छक्का मारा जिसने सबको चौंका दिया. शादाब खान की गेंद पर युवराज ने बस हल्का सा बैठ उठाते हुए ऐसा फ्लैट छक्का मारा कि गेंदबाज के साथ फैंस भी चौंक गए. इस दौरान मनप्रीत गोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और सिर्फ 12 गेंदों में ही 33 रनों की पारी खेल दी. अंत में टोरोंटो नेशनल्स ने ये मैच 2 विकेट से जीत लिया जिसमें युवराज सिंह की बेहतरीन पारी भी शामिल है.