युवराज ने बुमराह को क्यों दी है शादी न करने की सलाह, बड़ी दिलचस्प है वजह
भारतीय क्रिकेटर्स लॉकडाउन के बीच एक दूसरे से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत जरूर कर रहे हैं. वो एक दूसरे से इंटस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए बहुत सारे राज़ भी खोल रहे हैं.
![युवराज ने बुमराह को क्यों दी है शादी न करने की सलाह, बड़ी दिलचस्प है वजह yuvraj singh suggests bumrah not to get marry, here is the reason why युवराज ने बुमराह को क्यों दी है शादी न करने की सलाह, बड़ी दिलचस्प है वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/29015126/yuvi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोराना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचाया हुआ है. इस वायरस की वजह से लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो करोड़ो लोग लॉकडाउन में रहने को मज़बूर है. खेलों की दुनिया पर भी इस वायरस का असर देखने को मिला है. ओलंपिक जैसा खेलों का महाकुंभ भी अगले साल के लिए शेड्यूल कर दिया गया है. क्रिकेट पर भी इस महामारी का अच्छा-खासा असर देखने को मिला है. हालांकि भारतीय क्रिकेटर्स लॉकडाउन के बीच एक दूसरे से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत जरुर कर रहे हैं. वो एक दूसरे से इंटस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए बहुत सारे राज़ भी खोल रहे हैं.
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने जसप्रीत बुमराह से लाइव चैट पर बातचीत की. इस लाइव चैट के दौरान युवी ने बुमराह को शादी न करने की सलाह तक दे डाली. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया, जो युवी ने बुमराह को ये सलाह दी. चलिए आपको बताते हैं.
जसप्रीत बुमराह ने युवराज से बाते करते हुए उनसे पूछ लिया, ‘आप क्या अभी तक MUMMA BOYS हो’. इसपर युवराज सिंह ने जवाब देते हुए कहा, ‘मत करियो शादी, कोई सुन तो नहीं रहा हमारी बातें.’
बुमराह ने मजाक करते हुए कहा, ‘मत करियो नहीं, सारी दुनिया सुन रही है और कोई नहीं सुन रहा.’ आगे युवी ने कहा, ‘नहीं, नहीं यार एक बार जो MUMMA BOYS बन गए तो हमेशा ही आप MUMMA BOYS बनकर रहते हो. लेकिन तेरी असली टेस्टिंग होगा जिस दिन तेरी शादी होगी.’
बुमराह ने कहा, ‘ये आप क्या मुझे चेतावनी दे रहे हो, मुझे डरा रहे हो.’ युवी ने आगे कहा, ‘देख अपनी जिंदगी जी ले, तेरा शादी के बाद सुकून चला जाएगा. नहीं पर मुझे ऐसा लगता है तु सही रहेगा. देखो अगर आपका अच्छा जीवन साथी मिलता है तो जीवन भी अच्छा होता है.’
बुमराह ने इसके बाद बड़ा ही कमाल का जवाब दिया, ‘मैंने अपने दोस्तों को बोला, इस साल के अंत तक काफी दोस्तों की शादी होने जा रही है तो उनसे कहा, तुम लोग कर लो फिर मैं देखता हूं कि यह चीज करने जैसी है या नहीं.’
युवी ने बुमराह को इस बार कहा, ‘देख मेरे भाई, शादी का लड्डू ऐसा है खाएगा तो पछताएगा और नहीं खाएगा तो भी पछताएगा. तो वो लड्डू तेरे सामने कुछ सालों में आ जाएगा अब यह तेरे पर निर्भर करता है खाना है या नहीं.’
बुमराह ने इस पर कहा, ‘वो तो जब आएगा तब देखेंगे.’ इस लाइव चैट के दौरान युवी ने बुमराह को एक फंसाने वाला सवाल भी पूछा, लेकिन बुमराह ने उसका जवाब भी बड़ी ही चतुराई के साथ दिया.
युवी ने बुमराह से पूछा, ‘आपकी नजर में कौन बेहतर मैच विनर था धोनी या मैं’? इसके जवाब में बुमराह ने कहा, 'मै किसी एक को नहीं चुन सकता. युवराज और महेंद्र सिंह धोनी में से किसी एक को चुनने का मतलब है मां-बाप में से किसी एक को चुनना.'
ODI क्रिकेट में सबसे ज़्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी, 4 भारतीय भी हैं शामिल![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)