Yuvraj Singh: बेकार फॉर्म के बीच कोहली-रोहित को मिला युवराज सिंह का सपोर्ट, दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा - वो मेरा परिवार...
Yuvraj Singh: भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा पर जानिए क्या बयान दिया है?
Yuvraj Singh on Virat Kohli Rohit Sharma Poor Form: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 की हार और उससे पहले न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सीरीज में 0-3 से क्लीन स्वीप होना भारतीय खिलाड़ियों के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने खराब प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली और रोहित शर्मा को सपोर्ट किया है. यहां तक कि उन्होंने विराट-रोहित और पूरी टीम इंडिया को अपनी फैमिली बताया है.
कोहली-रोहित ने बहुत कुछ किया
न्यूज एजेंसी PTI अनुसार युवराज सिंह ने टीम इंडिया की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने कभी किसी टीम को ऑस्ट्रेलिया में लगातार 2 सीरीज जीतते नहीं देखा है. यह भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि है. युवराज ने कहा, "इन दिनों लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर आलोचना करने में लगे हैं. लोग भूल जाते हैं कि उन्होंने इतिहास में क्या उपलब्धियां प्राप्त की हैं. वो मौजूदा समय के 2 सबसे महान क्रिकेटर हैं. हारना खेल का हिस्सा है और उन्हें हमसे अधिक दुख हो रहा होगा. मुझे विश्वास है कि टीम इंडिया जोरदार वापसी करेगी."
रोहित-विराट मेरा परिवार...
युवराज सिंह से यह भी पूछा गया कि भारतीय टीम में क्या बदलाव होने चाहिए. इस संबंध में उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं. मैं हमेशा क्रिकेट का स्टूडेंट बना रहा हूं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने मुझसे अधिक क्रिकेट खेला है. मैं अपनी राय दे सकता हूं और मेरी राय यह है कि जब कोई प्लेयर अच्छा नहीं करता तो उसकी आलोचना करना बहुत आसान होता है लेकिन उन्हें सपोर्ट करना बहुत मुश्किल."
युवराज सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के लिए निशाने पर लेना मीडिया काम है. मगर भारत के दिग्गज ऑलराउंडर ने कहा कि उनका काम अपने दोस्त और भाइयों को सपोर्ट करना है. युवराज ने साफ तौर पर कहा कि रोहित, विराट और अन्य टीम इंडिया के प्लेयर्स उनके लिए परिवार की तरह हैं.
VIDEO | Here's what former India cricketer Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) said backing Virat Kohli, Rohit Sharma amidst the criticism over Team India's defeat in the Border-Gavaskar Trophy.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 7, 2025
"I look at what India has achieved in the last five-six years. They have achieved two… pic.twitter.com/pghTYHtdB1
यह भी पढ़ें: