कोरोना वायरस की वजह से पिछले तीन महीनों से क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है. हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अपने टिक टॉक वीडियो के जरिए चर्चा में बने हुए हैं. पिछले तीन महीनों में डेविड वार्नर ने परिवार सहित हिंदी, तमिल और तेलगू गानों पर डांस के वीडियो बनाए हैं. लेकिन अब वार्नर को एक वीडियो की वजह से टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के हाथों ट्रोल का शिकार होना पड़ा है.


डेविड वार्नर ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''हमारे सभी वीडियो प्यारे हैं. आप सभी के सहयोग के लिए शुक्रिया.'' वार्नर ने अपने इस ताजा शेयर किए गए वीडियो में तेलगू गाने पर डांस किया है. वार्नर की पत्नी ने भी नए वीडियो को शेयर किया है.



वैसे तो वार्नर के नए वीडियो पर मिक्स रिएक्शन देखने को मिले. लेकिन युवराज सिंह का कमेंट सबपर भारी पड़ा है. युवराज सिंह ने कहा, ''तुम घर से बाहर निकलने की बेहद सख्त जरूरत है.'' बता दें कि युवराज सिंह और वार्नर 2016-17 के आईपीएल एडिशन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक साथ खेलें हैं.


वार्नर अकेले क्रिकेटर नहीं


हालांकि लॉकडाउन के दौरान टिक टॉक पर वीडियो बनाने वाले वार्नर अकेले क्रिकेटर नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम के कप्तान फिंच भी वीडियो बना चुके हैं. इतना ही नहीं दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ भी टिक टॉक पर दस्तक देने का संकेत दे चुके हैं.


इंडियन क्रिकेटर्स की बात करें तो युजवेंद्र चहल टिक टॉक पर वीडियो बनाने में सबसे आगे हैं. चहल अपने वीडियोज की वजह से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटर्स से ट्रोल होते रहते हैं. श्रेयश अय्यर भी वीडियो पोस्ट करने के मामले में काफी आगे हैं.


अजहर अली को अपने युवा गेंदबाजों से हैं बड़ी उम्मीदें, कहा- स्किल्स से देंगे इंग्लैंड को मात