सौजन्य: युवराज सिंह (ट्विटर)



नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक वीडियो जारी करते हुए देशवासियों को इस खास दिन की बधाई दी है.



वीडियो में युवराज ने लोगों को आजादी की मुबारकबाद देते हुए कहा, “स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो, अपनी स्वतंत्रता का सम्मान करें, महिलाओं की इज्ज़त करें, अपने आस-पास के लोगों से इज्ज़त के साथ पेश आएं, प्यार, शांति और खुशियां फैलाएं, जय हिंद.”





आपको बता दें कि अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे/टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है, लेकिन उसमें युवराज सिंह का नाम शामिल नहीं होने से उनके फैंस निराश हैं. वहीं बोर्ड का कहना है कि युवी को आराम दिया गया है.



वनडे सीरीज में टीम से बाहर रहने के बाद अब युवी के करियर को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. बता दें कि हाल ही में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी के पांच मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 105 रन ही निकलें थे. इसके अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर भी वो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाएं थे.