INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे युवराज
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच खेले जा रहे 5 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय ने टीम ने 105 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 0-1 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की ओर से अजिंक्य रहाणे ने शानदार शतक जड़ा जबकि शिखर धवन और कप्तान कोहली ने अर्द्धशतकीय पारी खेली.
मैच के दौरान बल्लेबाजी करने आए टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर निराश किया, लेकिन युवी को देखकर दर्शक उस वक्त हैरान गए जब वे चैंपियंस ट्रॉफी की जर्सी पहन कर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे. युवराज की इस गलती की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया. हालांकि जब युवराज सिंह फील्डिंग करने आए तब उन्होंने अपनी ये गलती सुधार ली थी.
When you have to play against WI but the laundry guy doesn't deliver your jersey on time😀
*Yuvraj wore #CT17 jersey during 2nd #INDvWI ODI* pic.twitter.com/2G2VvU9uqh — Chinmay Jawalekar🏏 (@CricfreakTweets) June 26, 2017
Thought Champions Trophy ended last week only.... #YuvrajSingh #WIvIND pic.twitter.com/i9nwHCErcJ
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) June 25, 2017
आपको बता दें कि सीरीज में खेले गए अबतक दो मैचों में युवराज सिंह कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. पहले मैच में युवराज ने 4 और दूसरे मैच में सिर्फ 14 रन ही बना पाए हैं. युवराज सिंह की खराब फॉर्म कप्तान कोहली के लिए चिंता का सबब बन सकता है लेकिन युवी जैसा बल्लेबाज कब फॉर्म हासिल कर लें कुछ नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में कप्तान कोहली युवी को एक और मैच में मौका दे सकते हैं.
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए, जिसके जबाव में पूरी कैरिबयाई टीम 204 रनों पर ही ढ़ेर हो गई.
इससे पहले बारिश की वजह से मैच देर से शुरु हुआ जिसकी वजह से सिर्फ 43 ओवर का ही खेल हो पाया. सीरीज का तीसरा मैच 30 जून को खेला जाएगा.