एक्सप्लोरर
Advertisement
बुमराह को मिला पॉली उमरीगर अवार्ड, युवराज सिंह ने कहा- ' जस्सी थोड़ा हंस दे, तेरा अवॉर्ड कोई नहीं लेकर भागेगा'
भारत के सबसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सबसे बड़े सम्मान पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजा गया लेकिन इस दौरान युवराज सिंह ने कुछ इस अंदाज में उन्हें कर दिया ट्रोल.
रविवार को बीसीसीआई अवॉर्ड्स का एलान किया गया जहां वर्ल्ड नंबर 1 गेंदबाज यानी की जसप्रीत बुमराह को सबसे बड़े सम्मान पॉली उमरीगर अवॉर्ड से नवाजा गया तो वहीं उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उन्हें दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड भी दिया गया. पॉली उमरीगर अवॉर्ड बेस्ट पुरूष इंटरनेशनल क्रिकेटर को दिया जाता है जहां खिलाड़ी को 15 लाख रूपये का चेक भी मिलता है.
दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड दोनों सबसे ज्यादा विकेट और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. बुमराह ने इस दौरान 6 मैचों में कुल 34 विकेट लिए हैं जहां उन्होंने तीन बार पूरे 5 विकेट भी लिए हैं. अवॉर्ड मिलने के बाद बुमराह ने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड के साथ अपनी फोटो पोस्ट की और क्रिकेट जगत के सभी लोगों और फैंस को शुक्रियाअदा किया.
हालांकि इस दौरान बुमराह को अवॉर्ड के साथ ट्रोल भी होना पड़ा और ये किसी और ने नहीं बल्कि भारत के ही पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने उन्हें ट्रोल कर दिया. युवराज ने बुमराह के पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि, '' जस्सी हंस दे थोड़ा. तेरे अवॉर्ड कोई लेकर नहीं जाने वाला है.'' इसके बाद युवराज ने कहा कि मजाक को अलग रखते हैं और आपको ढेर सारी बधाईयां क्योंकि आप इस अवॉर्ड के हकदार थे.
बता दें कि बुमराह को इस दौरान फैंस ने शुक्रियाअदा किया और उन्हें बधाई दी. एक फैन ने कहा कि भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपके गेंद की रफ्तार कभी कम न हो और आप ऐसे ही लगातार अवॉर्ड और विरोधी टीम के विकेट चटकाते जाएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
बॉलीवुड
हेल्थ
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion