ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज चल रहा है. इस दौरान दोनों टीमें दूसरा टेस्ट मैच खेल रही थी लेकिन तभी अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जोफरा आर्चर ने स्टीव स्मिथ को एक ऐसा बाउंसर मारा जिसने उन्हें रिटायर्ड हर्ट कर दिया. इस गेंद से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक पल के लिए डर गए क्योंकि स्मिथ जमीन पर लेट गए थे. इसके बाद स्मिथ को मैदान से बाहर ले जाया गया. इस बाउंसर को देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी अपना बयान दिया है.
अख्तर ने ट्वीट कर कहा कि वो आर्चर के अंदाज से खुश नहीं हैं. अख्तर ने कहा कि अगर कोई भी गेंदबाज ऐसा गेंद फेंकता है तो उसका ये कर्तव्य बनता है कि वो जाकर बल्लेबाज को चेक करे और उससे पूछे कि वो ठीक है या नहीं. अख्तर ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया जब स्मिथ के चोट लगने के बाद आर्चर को हंसते हुए पाया गया था.
लेकिन अब अख्तर के इस ट्वीट को देखते हुए युवराज सिंह ने भी ट्वीट कर दिया है. युवराज ने शोएब अख्तर के ट्वीट का अपने ही अंदाज में जवाब दिया. युवराज ने कहा, '' हां आपने किया था. लेकिन आपके असली शब्द ये होते थे कि क्या तुम ठीक हो. क्योंकि आगे चलकर वैसी गेंदें और भी आनेवाली थी.''
बता दें कि युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है. और जब उन्होंने ऐसा किया था तो शोएब अख्तर ने उनके लिए ट्वीट भी किया था.
शोएब अख्तर ने आर्चर के बाउंसर पर किया था ट्वीट, युवराज सिंह ने शोएब अख्तर को कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
ABP News Bureau
Updated at:
19 Aug 2019 02:20 PM (IST)
एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जोफरा आर्चर ने स्मिथ को ऐसा बाउंसर मारा था जिससे वो जमीन पर गिर गए थे और फिर उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा था. इसी को देखते हुए शोएब अख्तर ने ट्विटर पर उनकी खिल्ली उड़ाई. लेकिन अब युवराज सिंह भी इस बीच कूद गए हैं और उन्होंने शोएब अख्तर के ट्वीट का जवाब दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -