युवराज ने ब्रॉड को महान गेंदबाज बताया, फैंस से कहा- मजाक ना उड़ाएं, तारीफ करें
ब्रॉड के करियर की शुरुआत में ही युवराज ने उनकी 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए थे. उस वक्त ब्रॉड का करियर खत्म माना जा रहा था.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हासिल कर इतिहास रचा है. हालांकि अपने करियर की शुरुआत में ही स्टुअर्ट ब्रॉड को युवराज सिंह के हाथों 6 गेंद में 6 छक्के खाने पड़े थे. लेकिन अब 500 विकेट का मुकाम हासिल करने पर युवराज ने ब्रॉड की तारीफ करते हुए उन्हें महान गेंदबाज बताया है. इसके साथ ही युवराज सिंह ने अपने फैंस के अपील की है कि वह 2007 टी-20 विश्व कप में ब्रॉड द्वारा छह छक्के खाने को लेकर उनका मजाक न बनाएं.
युवराज ने फैंस से ब्रॉड को सिर्फ 6 छक्कों से जोड़कर देखने के लिए मना किया है. युवराज ने कहा,
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने स्टुअर्ट ब्रॉड को दुनिया का महान गेंदबाज बताया है. उन्होंने लिखा,
ब्रॉड की हो रही है जमकर तारीफ
बता दें कि इससे पहले दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी ब्रॉड की जमकर तारीफ की. 500 विकेट हासिल करने पर सचिन ने ब्रॉड को लेकर कहा कि वह खिलाड़ी एक मिशन पर था.
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने तो उम्मीद जताई है कि ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट हासिल कर सकते हैं. एंडरसन को भी लगता है कि ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड जरूर तोडेंगे.
ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन क्रैग ब्रैथवेट को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए. इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की. ब्रॉड को आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के अलावा प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया.
ENG Vs IRA: 129 दिन बाद आज होगी वनडे क्रिकेट की वापसी, इंग्लैंड की टीम में दिखाई देंगे युवा चेहरे