अगले साल क्रिकेट विश्कप में खेलना चाहते हैं युवराज सिंह
अगले साल इंग्लैंड में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा बनना चाहते हैं युवराज सिंह.
वर्ल्ड क्रिकेट के असली फाइटर और टीम इंडिया के वर्ल्डकप हीरो युवराज सिंह को अब भी टीम इंडिया में वापसी का इंतज़ार है. भले ही युवराज पिछले एक साल से किसी भी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हों लेकिन अब भी उनका सपना अगले साल देश के लिए क्रिकेट विश्वकप में शिरकत करना है.
2007 विश्वकप का सिक्सर किंग और 2011 विश्वकप का सबसे बड़ा हीरो इंटरनेशनल क्रिकेट से लंबे वक्त से दूर है. लेकिन वो अब भी अगले साल 30 मई से शुरु हो रहे विश्वकप में देश की जर्सी में जाना चाहते हैं.
युवराज ने कहा कि 'बिल्कुल मैं 2019 तक क्रिकेट खेलना चाहता हूं. मुझे जहां भी मौका मिले. टीम में सलेक्शन मेरे हाथ में नहीं है. मेरे हाथ में है वो ये है कि मेहनत करूं और उसमें और बेहतर होता जाऊं. वो चाहे बल्लेबाज़ी हो, गेंदबाज़ी हो, फील्डिंग या फिर मेरी फिटनेस. पिछले साल जब मुझे टीम से ड्रॉप किया गया तो मैंने सोचा कि मुझे सिर्फ क्रिकेट पर फोक्स करना है.'
वहीं हर रोज़ उभरकर आ रहे युवा खिलाड़ियों पर युवी ने कहा, 'अगर वो इंडिया के लिए चुने जाते हैं या फिर अगर कोई नहीं है तो मैं जाकर कुछ मैच खेलूं और उस युवा खिलाड़ी की जगह खराब करूं मैं ऐसा नहीं चाहता. मैं सिर्फ विश्वकप खेलना चाहता हूं. मैं ट्रेनिंग में जुटा हुआ हूं. मैं टी20 डॉमेस्टित टूर्नामेंट खेलने की ओर ध्यान लगा रहा हूं. देखते हैं क्या होता है.'
क्रिकेट से अपने प्यार पर युवी बोले, 'अगर मुझे लगता है कि मैं आने वाले एक साल या दो साल तक क्रिकेट खेल सकता हूं तो खुशी-खुशी मैं खेलूंगा क्योंकि इस खेल ने मुझे सबकुछ दिया है.'
युवराज सिंह आखिरी बार पिछले साल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा थे. तब से अब तक उनकी टीम में कभी भी वापसी नहीं हुई.