Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce Case: मुंबई के बांद्रा फैमली कोर्ट में युजवेन्द्र चहल-धनाश्री वर्मा तलाक केस की सुनवाई जारी है. वहीं,  युजवेन्द्र चहल-धनाश्री वर्मा के बीच 4.75 करोड़ रुपये रुपए एलिमनी पर सहमति बन गई है. इस तरह धनाश्री वर्मा को युजवेन्द्र चहल 4.75 करोड़ रुपये देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनाश्री वर्मा को युजवेन्द्र चहल 2.37 करोड़ रुपये की पहली किश्त वह पहले ही दे चुके हैं. इससे पहले युजवेन्द्र चहल और धनाश्री वर्मा मुंबई के बांद्रा फैमली कोर्ट पहुंचे. दोनों कैमरे के सामने अपने चेहरे को छुपाते नजर आए.


बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचे युजवेन्द्र चहल और धनाश्री वर्मा


गुरुवार को युजवेंद्र चहल से तलाक की कार्यवाही की सुनवाई के लिए धनश्री वर्मा बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंचीं. सोशल मीडिया पर युजवेन्द्र चहल और धनाश्री वर्मा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धनश्री वर्मा को टी-शर्ट और डेनिम में देखा जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने मास्क और चश्मा लगाया हुआ है. इससे पहले पिछले महीने 5 फरवरी को बांद्रा की फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की गई थी. वहीं, युजवेन्द्र चहल और धनाश्री वर्मा की शादी तकरीबन 5 साल पहले दिसंबर 2020 में हुई थी, लेकिन इसके बाद दोनों के रिश्तों में विवाद दरार आने लगी.






अब धनाश्री वर्मा को कितनी एलिमनी देंगे युजवेंद्र चहल?


बुधवार को युजवेंद्र चहल की याचिका पर कोर्ट ने गुरूवार को सुनवाई का आदेश दिया था क्योंकि वह शुक्रवार से आईपीएल के मद्देनजर व्यस्त रहेंगे. बताते चलें कि युजवेन्द्र चहल-धनाश्री वर्मा के बीच 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी पर सहमति बन गई है. इस तरह धनाश्री वर्मा को युजवेन्द्र चहल 4.75 करोड़ रुपये देंगे. धनाश्री वर्मा को युजवेन्द्र चहल 2.37 करोड़ रुपये की पहली किश्त वह पहले ही दे चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Hardik Pandya: पूर्व क्रिकेटर ने हार्दिक पांड्या पर बायोपिक की डिमांड की, कहा- इस खिलाड़ी ने मानसिक प्रताड़ना का सामना किया, लेकिन...