Watch: मुंबई के बांद्रा फैमली कोर्ट पहुंचे युजवेन्द्र चहल, तलाक केस में जल्द शुरू होगी सुनवाई
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma Divorce Case: युजवेन्द्र चहल मुंबई के बांद्रा फैमली कोर्ट पहुंच गए हैं. वहीं, युजवेन्द्र चहल-धनाश्री वर्मा तलाक केस में जल्द सुनवाई शुरू होगी

Yuzvendra Chahal At Bandra Family Court: भारतीय क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल मुंबई के बांद्रा फैमली कोर्ट पहुंच गए हैं. वहीं, युजवेन्द्र चहल-धनाश्री वर्मा तलाक केस में जल्द सुनवाई शुरू होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युजवेन्द्र चहल और धनाश्री वर्मा के बीच एलिमनी को लेकर सहमति बन गई है. इस समझौते के तहत धनाश्री वर्मा को युजवेन्द्र चहल 4.75 करोड़ रुपये देंगे. जिसमें से 2.37 करोड़ रुपये की पहली किश्त वह पहले ही दे चुके हैं, जबकि शेष राशि उन्हें आगे चुकानी होगी.
युजवेंद्र चहल का नेट वर्थ कितना है?
बहरहाल, इस समय सबकी निगाहें मुंबई के बांद्रा फैमली कोर्ट पर टिकी हैं. इस हाई-प्रोफाइल तलाक को बांद्रा फैमली कोर्ट आधिकारिक रूप देगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति तकरीबन 45 करोड़ रुपए है. जिसमें BCCI कॉन्ट्रैक्ट के अलावा IPL से हुई कमाई, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य निवेश शामिल हैं. युजवेंद्र चहल BCCI के ग्रेड-सी अनुबंध में हैं, जिससे उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा आईपीएल से युजवेंद्र चहल अच्छी खासी कमाई करते हैं. पिछले दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा.
#WATCH | Mumbai | Cricketer Yuzvendra Chahal arrives at Bandra Family Court for hearing in his divorce proceedings pic.twitter.com/tltfYsd3hM
— ANI (@ANI) March 20, 2025
दोनों ने फरवरी में दी थी तलाक की अर्जी
बताते चलें कि युजवेन्द्र चहल और धनाश्री वर्मा की लव स्टोरी तकरीबन 5 साल पहले शुरू हुई थी. इसके बाद दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए. लेकिन जल्द ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. पिछले महीने युजवेन्द्र चहल और धनाश्री वर्मा ने आपसी सहमति से मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी. दरअसल, मुंबई फैमिली कोर्ट में कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं. बहरहाल, आज इस हाई-प्रोफाइल तलाक को बांद्रा फैमली कोर्ट आधिकारिक रूप दे सकता है.
ये भी पढ़ें-
श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह से दिशा पटानी तक... IPL ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन करेगा परफॉर्म?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

