Yuzvendra Chahal: 33 साल के हुए युजवेंद्र चहल, T20I में स्टार स्पिनर का नहीं कोई मुकाबला; जानें खास रिकॉर्ड्स
Yuzvendra Chahal Birthday: युजवेंद्र चहल आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. चहल भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलते हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2016 में किया था.
Happy Birthday Yuzvendra Chahal: भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल 23 जुलाई, 2023 को 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. चहल बीते कुछ वक़्त में भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार स्पिनर साबित हुए हैं. शानदार गेंदबाज़ी के अलावा चहल फील्ड पर अक्सर मस्ती मज़ाक करते हुए दिखाई देते हैं. स्टार स्पिनर ने भारत के लिए जून 2016 में डेब्यू किया था. चहल भारत (मेन्स टीम) के लिए टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.
चहल का जन्म 23 जुलाई, 1990 में हरियाणा के जिंद में हुआ था. उन्होंने अपने फर्स्ट क्साल करियर की शुरुआत नवंबर, 2009 में की थी. इसके लंबे इंतज़ार के बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में चांस मिला. चहल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में बेहद ही शानदार रहे हैं. चहल भारत के लिए पुरुषों में टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा चहल आईपीएल में भी काफी शानदार गेंदबाज़ रहे हैं. चहल टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. मौजूदा वक़्त में वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. अब तक खेले गए 145 आईपीएल मैचों में चहल 21.69 की औसत से 187 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.67 की रही.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
2016 में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले युजवेंद्र चहल अब तक 72 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. वनडे में उन्होंने 27.13 की औसत से 121 विकेट चटका लिए हैं.
इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में चहल 24.68 की औसत से 91 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.13 की रही है. चहल मौजूदा वक़्त में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार 90 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज़
- युजवेंद्र चहल- 91
- भुवनेश्वर कुमार- 90
- आर अश्विन- 72
- जसप्रीत बुमराह- 70
- हार्दिक पांड्या- 69
147 intl. matches
— BCCI (@BCCI) July 23, 2023
212 intl. wickets
Fastest Indian bowler (in Men's cricket) to scalp 50 T20I wickets 👌
1st Indian bowler (in Men's cricket) to take a 5-wicket haul in T20Is 👏
Here's wishing #TeamIndia leg-spinner @yuzi_chahal a very Happy Birthday 😎🎂 pic.twitter.com/CmvEivAUdX
ये भी पढ़ें...
IND A vs PAK A: आज भारत-पाक के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला, जानें प्लेइंग-11 और मैच प्रेडिक्शन