IND Vs SA 2nd T20: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को भुवनेश्वर कुमार ने पावरप्ले में तीन विकेट लेकर मैच में बनाए रखने की कोशिश की. लेकिन स्पिनर्स टीम इंडिया को मैच में बनाए रखने में कामयाब हुए हैं. आईपीएल के पर्पल कैप होल्डर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने चार ओर में 49 रन खर्च किए और सिर्फ एक विकेट लिया.
इस परफॉर्मेंस के बाद चहल की गेंदबाजी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. गौतम गंभीर ने चहल की गेंदबाजी को लेकर सलाह दी है. गंभीर ने कहा, ''अपने गेंदबाजी के पेस को बदलना जरूरी है. चहल को लगता है कि अगर वो टाइट लाइन से गेंदबाजी करके विकेट ले सकते हैं. पर ऐसा नहीं है. चहल जैसे गेंदबाज को अटैक करना ही होगा. आप चार ओर में 50 रन खर्च कर दो. लेकिन टीम के लिए विकेट निकालकर दो. वहां से हम मैच जीत सकते हैं. पर अगर आप 50 रन भी दो और विकेट एक मिले तो समस्या है.''
पहले मैच में भी मंहगे साबित हुए
गंभीर ने आगे कहा, ''चहल को गेंद स्लो डालने की जरूरत है. कुछ छक्के भी पड़ जाएं तो कोई दिक्कत नहीं. दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज ने उन्हें आगे आकर मारने की कोशिश नहीं थी. वो क्रीज में रहकर ही चहल को बड़े शॉट लगा रहे थे क्योंकि उन्हें तेज गेंद मिल रही थी. चहल से ऐसी गेंदों की उम्मीद नहीं की जाती.''
बता दें कि पहले मुकाबले में भी चहल मंहले साबित हुए हैं. टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत ने उनसे पहले मैच में सिर्फ 2.1 ओवर गेंदबाजी करवाई जिसमें उन्होंने 26 रन खर्च कर दिए. दूसरे मैच में भी चहल का मंहगा साबित होना जारी रहा.''
IPL Media Rights: बीसीसीआई की इनकम बढ़ेगी, अकेली डिजिटल कैटेगरी ही पिछली बार की कमाई पर भारी