Yuzvendra Chahal ने किया था जब धोनी को फोन, तो जवाब मिला- कुछ भी बुलाओ पर सर नहीं
टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल को जगह दिलाने में धोनी का अहम योगदान रहा है. चहल ने अब धोनी के स्वभाव से प्रभावित होने का किस्सा सुनाया है.
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के स्टार स्पिनर बने हुए हैं. चहल बीच में खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचकों के निशाने पर भी रहे. लेकिन हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में चहल पर्पल कैप जीतकर दोबारा से चर्चा में आ गए. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया है कि वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (M.S Dhoni) के विनम्र स्वभाव से प्रभावित हैं.
युजवेंद्र चहल ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि जब उन्होंने धोनी को फोन किया था तो पूर्व कप्तान ने कहा मुझे जो मर्जी बुलाओ लेकिन सर मत बुलाओ. चहल ने जून 2016 में जिम्बाब्वे के दौरे पर धोनी से वनडे कैप प्राप्त की थी और बाद में उन्हें टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ मौका दिया गया था.
चहल ने यूट्यूब शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में कहा, "मुझे महान एमएस धोनी से वनडे कैप प्राप्त हुई. वह एक लीजेंड है और मैं पहली बार उनके साथ खेला था. मैं उसके सामने बात भी नहीं कर पा रहा था. वह इतनी अच्छी तरह से बात करते हैं कि आपको आश्चर्य होता है कि क्या वह वास्तव में महेंद्र है सिंह धोनी हैं.''
धोनी को बुलाते थे माही सर
उन्होंने आगे कहा, "जब मैं जिम्बाब्वे में पहली बार उनसे मिला था, तो मैं उन्हें माही सर कहता था. बाद में उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि माही, धोनी, महेंद्र सिंह धोनी या भाई आप जो चाहते हैं मुझे बुलाओ. लेकिन सर नहीं, चहल आईपीएल 2022 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे, जिसमें 27 विकेट शामिल थे, जिसमें सर्वश्रेष्ठ 5/40 था."
लेग स्पिनर ने पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान के साथ खेलते हुए 46 वनडे मैचों में 25.32 की औसत और 4.92 की इकॉनमी से 81 विकेट लिए हैं. टी20 क्रिकेट में भी युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर बने हुए हैं. माना जाता है कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी को टीम में जगह दिलाने में धोनी का अहम योगदान रहा है.
Babar Azam ने खोला पाकिस्तानी टीम की कामयाबी का राज, आगे का प्लान भी बताया