Yuzvendra Chahal ने बदला था अपना गेम प्लान, खुद बताया कैसे मिली तीसरे टी20 में कामयाबी
IND Vs SA: चहल ने तीसरे टी20 मुकाबले में शानदार वापसी की. चहल के तीन विकेट की बदौलत ही टीम इंडिया तीसरा मैच जीतने में कामयाब रही.
India Vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में टीम इंडिया 48 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. टीम इंडिया की जीत में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अहम भूमिका निभाई. चहल ने अफ्रीका के तीन अहम विकेट लिए. पहले दो मैचों में महंगा साबित होने के बाद चहल ने बताया कि उन्हें अपना गेम प्लान बदलने की वजह से यह कामयाबी मिली.
युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें अपनी इस परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. अपने गेम प्लान के बारे में बात करते हुए चहल ने कहा, ''पिछले दो मैचों में मैंने गलतियां की. मैंने ज्यादा स्लाइडर्स फेंकने की कोशिश की और गेंद को भी तेज डाला. लेकिन अब मैंने अपना सीम पॉजिशन बदला. स्पिन करवाना मेरी गेंदबाजी का मजबूत हिस्सा है. मैंने गेंद को टर्न करवाया और बॉल को धीरे डालने की कोशिश की.''
चहल पर उठने लगे थे सवाल
चहल ने आगे कहा, ''जो क्षेत्र मेरा मजबूत है वहां मैंने गेंद डाली. मेरा सारा फोकस इसी बात पर था. जब बल्लेबाज रिवर्स स्वीप लगाते हैं तो गेंदबाजों के लिए हालात मुश्किल बन जाते हैं. लेकिन मेरे पास दूसरा प्लान था और फील्डिंग भी उसके मुताबिक ही लगाई. दो मैचों में मेरी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही और कोच ने मुझे अपनी स्ट्रेंथ पर ही गेंदबाजी करने की हिदायत दी.''
बता दें कि पहले दो मैचों में चहल ने 6.1 ओवर गेंदबाजी में ही 75 रन खर्च कर दिए थे और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला था. खराब परफॉर्मेंस के बाद चहल के टीम में होने पर सवाल खड़े हो रहे थे. लेकिन चहल ने ना सिर्फ अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है बल्कि टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने में भी मदद की है. इसके साथ ही चहल ने एक बार फिर से साबित किया है कि क्यों वो इस फॉर्मेट में फिलहाल टीम इंडिया के नंबर वन स्पिनर हैं.
Glenn Maxwell ने दिलाई Australia को नामुमकिन लग रही जीत, 51 गेंद में जड़े 80 रन