Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने वाइफ धनश्री को दिया वर्ल्ड कप जीत का श्रेय, कहा- "लेडी लक..."
Yuzvendra Chahal: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने अपनी एक्स पर एक खास पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में चहल अपनी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ नजर आ रहे हैं.
Yuzvendra Chahal called Dhanashree Verma 'Lady Luck': टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद पूरा देश कई दिनों तक जश्न में डूबा रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर दूसरी बार यह ट्रॉफी जीतने में सफल रहा. इस जीत के बाद टीम इंडिया 4 जुलाई को बारबाडोस से भारत पहुंची. जहां उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की, जिसके बाद मुंबई में चैंपियन टीम इंडिया के लिए विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया.
इन कार्यक्रमों में टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी शामिल थे. अब युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनने का श्रेय अपनी वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को दिया है.
चहल ने वाइफ को कहा "लेडी लक"
देश वापसी पर युजवेंद्र चहल ने अपनी पत्नी धनश्री वर्मा को टीम इंडिया के लिए लकी चार्म साबित करने का श्रेय दिया. चहल ने 6 जुलाई को एक्स पर अपनी और धनश्री वर्मा की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता पदक के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में सिर्फ "लेडी लक" लिखा.
Lady Luck ❤️🧿 🏅 pic.twitter.com/DYoY4cozSP
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) July 6, 2024
युजवेंद्र चहल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेली गई 2024 टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अगस्त 2023 में लॉडरहिल में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलें थे.
34 वर्षीय चहल एक अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 72 वनडे और 80 टी20 मैच खेलकर दोनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 217 विकेट लिए हैं. हाल ही में वह आईपीएल 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे.
भारतीय फैंस ने इस जीत को यादगार बना दिया
मुंबई में टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरीन ड्राइव पर जश्न मनाने के लिए 3 लाख से ज्यादा समर्थक आए थे. इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर 125 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी.
यह भी पढ़ें:
Ziaur Rahman Death: शतरंज खेल रहे खिलाड़ी ने मैच के बीच तोड़ा दम, बांग्लादेश का यह वाकया कर देगा हैरान