Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल ने विदेशी सरजमीं पर दूसरी टीम से पूरा किया 'शतक', टीम इंडिया में नहीं मिल रही जगह
Yuzvendra Chahal Hundred: टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने विदेशी सरजमीं पर दूसरी टीम से खेलते हुए 'शतक' पूरा कर लिया.
Yuzvendra Chahal Cross 100 First Class Wicket Mark: स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने से लगातार नाकाम होते दिख रहे हैं. 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में चहल भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट का एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था. इसी बीच टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने वाले भारतीय स्पिनर ने विदेशी सरजमीं पर शतक पूरा कर लिया. उनका यह शतक काफी खास रहा.
दरअसल चहल ने विकेट लेने के मामले में शतक पूरा किया. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए. चहल इन दिनों नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में डर्बीशायर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चहल ने 9 विकेट लेकर कमाल कर दिया. भारतीय स्पिनर ने पहली पारी में 5 विकेट लेते हुए पंजा खोला और फिर दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए. इस तरह उन्होंने मुकाबले में 9 विकेट लिए, जिसके साथ 100 फर्स्ट क्लास विकेट का आंकड़ा पार किया.
अब तक ऐसा रहा फर्स्ट क्लास करियर
चहल ने अब तक अपने करियर में 38 फर्स्ट क्लास मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 60 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 33.00 की औसत से 106 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें उनका मैच बेस्ट फिगर 9/99 का रहा है.
लंबे वक्त से टीम इंडिया के लिए नहीं खेला मैच
बता दें कि भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले युजवेंद्र चहल ने लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला है. चहल ने भारत के लिए आखिरी मैच अगस्त, 2023 में खेला था, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 था. वहीं स्पिनर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे जनवरी, 2023 में खेला था.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि चहल ने अब तक 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं. वनडे की 69 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 27.13 की औसत से 121 विकेट चटका लिए हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 79 पारियों में भारतीय स्पिनर ने 25.09 की औसत से 96 विकेट के लिए हैं.
ये भी पढ़ें...
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले चेन्नई पहुंची टीम इंडिया, अभ्यास कैंप का होगा आयोजन