Yuzvendra Chahal Deepak Hooda Ireland vs India 1st T20 Dublin: टीम इंडिया ने आयरलैंड को टी20 सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल ने अहम भूमिका निभाई. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. हुड्डा ने नाबाद 47 रन  बनाए. जबकि चहल ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया. टीम इंडिया की जीत के बाद इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बताया कि उनका गेम प्लान क्या था. चहल ने बताया कि ठंड की वजह से गेंदबाजी में हल्की दिक्कत महसूस हुई.


बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें चहल और हुड्डा मैच को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. दीपक हुड्डा ने कहा, ''मैं थोड़ा नर्वस था. लाइफ में चैलेंज तो रहेगा, इसलिए मैं चैलेंज फेस कर रहा था. हार्दिक के साथ जो साझेदारी हुई उससे हम गेम में आगे हो गए. मैं छक्के या चौके से मैच खत्म करने को लेकर नहीं सोच रहा था. अगर आप क्रिकेट खेलोगे तो चैलेंज रहेंगे. मैंने काफी इन्जॉय किया.''


चहल ने 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा, ''यह अच्छी फीलिंग है. यहां ठंड थोड़ा ज्यादा है, इसलिए फिंगर्स घूम नहीं रही थीं. इसलिए प्लान था कि लेंथ थोड़ा दूर रखता हूं और बीच में मिक्स करता रहूंगा. शुरुआत में जो बैटिंग कर रहे थे मुझे लग रहा था कि वे स्लो बॉल का वेट कर रहे थे, जिससे वे शॉट मार सकें. ओवर ऑल यही प्लान किया कि अगर रन नहीं देते हैं तो बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाएगा, क्यों कि यह बैटिंग की पिच है.''


गौरतलब है कि आयरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए हैरी टेक्टर ने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी. उन्होंने नाबाद 64 रन  बनाए. इसके जवाब में भारत ने 9.2 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. भारत के लिए हुड्डा ने 29 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 47 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. जबकि ईशान किशन ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में 24 रन बनाए.






यह भी पढ़ें : IND vs ENG: मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया में मिली जगह, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कर सकते हैं बैटिंग


IND vs IRE: Yuzvendra Chahal ने 60 मैचों में कर दिखाया यह कमाल, विश्व के कई गेंदबाजों को छोड़ा पीछे