Yuzvendra Chahal Dating History: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के निजी जीवन में उथल-पुथल मची हुई है. उन्होंने दिसंबर 2020 में डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से शादी रचाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार चहल और धनश्री के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है और भारतीय क्रिकेटर ने यहां तक कि धनश्री की और उनके साथ सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. दरअसल भारतीय लेग स्पिन गेंदबाज इससे पहले एक अन्य महिला के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुके हैं.
बॉलीवुड शादी डॉट कॉम अनुसार धनश्री को डेट करने से कुछ साल पहले युजवेंद्र चहल एक तनिष्का कपूर नाम की महिला बिजनेसमैन को डेट कर रहे थे. उनके साथ आने की अटकलें तब शुरू हुईं जब उन्हें साथ घूमते देखा गया था. यहां तक कि चहल नियमित रूप से तनिष्का के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेन्ट करते और उन्हें लाइक भी कर रहे थे. मगर कुछ साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे.
तनिष्का के साथ रिलेशन पर क्या बोले चहल
कुछ साल पहले TOI को दिए एक इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल ने तनिष्का के साथ रिलेशन की खबरों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा, "मैं पिछले 4-5 महीनों से तनिष्का और अपने रिलेशन की खबरें पढ़ रहा हूं. मैंने कई लेख पढ़े हैं लेकिन सच्चाई यही है कि मैं और तनिष्का सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. हम बाहर जाते हैं तो लोग तरह-तरह की बातें बनाने लगते हैं. वो लोग सोचते हैं कि हम डेटिंग कर रहे हैं."
दूसरी ओर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी रचाई थी. मगर उनके अलग होने की अफवाह सबसे पहले 2022 में उड़ी जब धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उपनाम हटा दिया था. मगर बाद में चहल ने अलग होने की खबरों को खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ें:
Photos: ये रहे टेस्ट में भारत के पांच सबसे सफल कप्तान, जानें रोहित शर्मा से कितने आगे कोहली और धोनी