Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma: पिछले हफ्ते टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के बीच ब्रेक-अप की चर्चा जोरों पर थीं. सोशल मीडिया पर फैंस इस कपल के बीच अनबन के कयास लगा रहे थे. जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने बारी-बारी से अपनी इंस्टा स्टोरी पर इन अफवाहों को खारिज किया. इसके बाद धनश्री ने एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए भी यह साबित करने की कोशिश की कि उनके और चहल के बीच सबकुछ ठीक है. हालांकि सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर इसके बाद भी नहीं थमा. अब धनश्री ने एक रील शेयर की है, जिसके बाद शायद ही किसी को इस जोड़ी के बीच बसे प्यार पर शक हो.


रील में धनश्री के साथ युजवेंद्र चहल भी मौजूद हैं. इस रील में दोनों सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद धनश्री कहती हैं कि सुनो में एक महीने के लिए मायके जा रही हूं. यह सूनते ही चहल 'तेरी इसी अदा पर सनम मुझको तो प्यार आया है' गीत पर डांस करने लगते हैं. इस मजेदार वीडियो में दोनों के बीच गज़ब की जुगलबंदी नजर आ रही है.






इस रील को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. कुछ ही देर में लाखों लोगों इसे लाइक कर चुके हैं. बता दें कि इन दोनों के बीच ब्रेक-अप के कयासों को हवा तब मिली थी, जब धनश्री ने अपने इंस्टा पर लिखे नाम से चहल सरनेम हटा दिया था.


यह भी पढ़ें..


IND vs PAK: 'बुमराह के बिना भारत की गेंदबाजी कमजोर लेकिन शाहीन के बिना पाकिस्तान...', पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान 


Watch: धोनी के साथ ट्रेनिंग या सचिन के साथ डिनर? रुतुराज गायकवाड़ ने दिया यह मजेदार जवाब