Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को लेकर हैरान करने वाली खबर आयी. दावा किया जा रहा है कि दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं. लेकिन इन दोनों ने अभी तक इस पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. इस बीच चहल का एक वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि चहल नशे में थे.


चहल ने हाल ही में इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं. चहल के इस कदम के बाद तलाक की खबरों ने आग पकड़ ली. इन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की जा चुकी हैं. इसी बीच युजी का एक वीडियो सामने आया. हमेशा हस्ते-मुस्कुराते दिखने वाले चहल उदास नजर आए. वे वायरल वीडियो लड़खड़ाते हुए भी दिखे. दावा किया जा रहा है कि वे नशे में थे. लेकिन इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.


क्या सच में चहल और धनश्री लेंगे तलाक -


युजवेंद्र चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. लेकिन अब रिश्ते में खटास आ चुकी है. इस बात की गवाही दोनों का इंस्टाग्राम अकाउंट भी दे रहा है. चहल ने धनश्री के साथ की सभी फोटो हटा दी हैं. इसके साथ ही उन्हें अनफॉलो भी कर दिया है. वहीं धनश्री ने भी युजवेंद्र चहल को अनफॉलो कर दिया है. इन दोनों की फॉलोवर्स लिस्ट से एक-दूसरे का नाम गायब है.






यह भी पढ़ें : IND vs AUS Test Prize Money: टेस्ट सीरीज जीत पर ऑस्ट्रेलिया को कितनी मिली प्राइज मनी? क्या भारत को भी मिलेगा पैसा