World Cup 2023: युजवेंद्र चहल का साथ नहीं दे रही है किस्मत, तीन साल में तीसरा वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे
Yuzvendra Chahal: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए युजवेंद्र चहल को नहीं चुना गया. हालांकि, इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में जगह मिली, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे.
Yuzvendra Chahal Career: पिछले दिनों एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान किया गया. रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं, इस टीम में अनुभवी स्पिनर रवि अश्विन और युजवेंद्र चहल जगह बनाने मं नाकाम रहे. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही आगामी वर्ल्ड कप टीम में तवज्जो दी जाएगी. यानि, जो खिलाड़ी एशिया कप के लिए नहीं चुने गए हैं, उनके लिए वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा.
तो क्या वर्ल्ड कप टीम में युजवेंद्र चहल को नहीं मिलेगी जगह?
बहरहाल, ऐसे कयास लग रहे हैं कि युजवेंद्र चहल और रवि अश्विन जैसे खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप खेलने के दरवाजे बंद हो चुके हैं. दरअसल, पिछले तकरीबन 3 सालों में तीसरी बार ऐसा होगा जब युजवेंद्र चहल आईसीसी इवेंट्स् में नहीं खेल पाएंगे. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि युजवेंद्र चहल अनलकी रहे हैं. इस खिलाड़ी का लक का साथ नहीं मिला है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए युजवेंद्र चहल को नहीं चुना गया. हालांकि, इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में जगह मिली, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे.
युजवेंद्र चहल के लिए राहें क्यों मुश्किल हुईं?
वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल के लिए टीम में जगह बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण होने वाला है. दरअसल, एक वक्त भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के तौर पर 2 स्पिनर होते थे, लेकिन इसके बाद बदले हालात में रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन के लिए पहली पसंद बन गए. जबकि बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को तरजीह मिलती है. इस तरह युजवेंद्र चहल के लिए राहें बेहद मुश्किल हो गईं हैं.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup: ईशान किशन नहीं शुभमन गिल को कप्तान रोहित के साथ पसंद है ओपनिंग करना, बताया पूरा राज