कोरोना महामारी के कारण भारत में पिछले तीन महीने से सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां बंद पड़ी हैं. ऐसे में भारतीय टीम के खिलाड़ी भी अभ्यास के लिए मैदान पर नहीं जा रहे हैं. ज्यादातर खिलाड़ी अपने आप को फिट रखने के लिए भारतीय टीम के ट्रेनर के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. साथ ही घर पर हल्की-फुल्की ट्रेनिंग भी कर रहे हैं. हालांकि, अब सभी खिलाड़ी बेसब्री से क्रिकेट के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं.
मैदान के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाले भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं. हालांकि, घर पर रहने के दौरान चहल कई तरह की गतिविधियां कर रहे हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में चहल ने बताया कि वह इन दिनों ऑनलाइन डांस क्लास ले रहे हैं और डांस उनकी हॉबी में शामिल हो गया है। इसके साथ ही वह लॉकडाउन के दौरान कई तरह के मोबाइल गेम भी खेल रहे हैं.
इस तरह अपना वक्त बिता रहे हैं युजवेंद्र चहल
हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में चहल ने कहा, "मैं रोज़ सुबह एक्सरसाइज कर रहा हूं. इसके साथ ही भारतीय टीम के ट्रेनर ने जो निर्देश दिए हैं, उनका भी मैं सख्ती से पालन कर रहा हूं. इसके अलावा मैं गेम खेलने और ऑनलाइन डांस क्लास में भी अपना समय बिताता हूं.''
खाली स्टेडियम में आईपीएल का मज़ा फीका पड़ जाएगा- चहल
इंटरव्यू में चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग पर भी बातचीत की. अगर आईपीएल का आयोजन कोरोना महामारी के बीच होता है तो आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या होगी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''अगर इस साल आईपीएल कराया जाता है तो सबसे बड़ी चुनौती होगी बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलना. आईपीएल में बिना दर्शकों के मज़ा नहीं आ सकता. आईपीएल मैचों में स्टेडियम पूरी तरह से भरा होता है और अगर यह खाली स्टेडियम में खेला गया तो इसका मज़ा फीका पड़ जाएगा.''
कुलदीप यादव पर बातचीत करते हुए चहल ने कहा, ''कुलदीप और मैं एक साथ खेलते हुए बड़े हुए हैं. मैदान पर हमारी जोड़ी शानदार रहती है. हम दोनों ने भारतीय टीम के लिए एक-साथ खेलना शुरू किया और एक-साथ सबकुछ सीखा. मैदान पर हम दोनों के बीच शानदार तालमेल रहता है. यही कारण है कि मुझे उसके साथ गेंदबाज़ी करने में मज़ा आता है.''
मैं अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हूं- चहल
कुलदीप की तरह टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू करने को लेकर चहल ने कहा, ''टेस्ट क्रिकेट सबसे चुनौतीपूर्ण फॉर्मेट है. इसमें खिलाड़ियों की असली परीक्षा होती है. मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, लेकिन अभी मैं घरेलू क्रिकेट में लाल गेंद से खुद को साबित करना चाहता हूं, इसके बाद ही मैं भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के बारे में सोच सकता हूं. साफ कहूं तो मैं अभी इसके लिए तैयार नहीं हूं.''