Chess खेलने की वजह से युजवेंद्र चहल में आया है धैर्य, खुद खोला राज
IND Vs ENG: युजवेंद्र चहल ने हाल ही में शानदार कमबैक किया है. चहल ने अब अपनी सफलता का राज भी खोला है.
India Vs England: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के बाद से ही स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में फिलहाल इंडिया के नंबर वन स्पिनर बने हुए हैं. चहल ने अपनी वापसी का राज खोलते हुए बताया है कि चेस खेलने की वजह से उनके अंदर धैर्य आया है.
युजवेंद्र चहल इंटरनेशनल चेस यूथ चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. चहल ने कहा, ''चेस से मेरे अंदर धैर्य आया है. कई बार आप बॉलिंग अच्छी करते हैं, पर आपको विकेट नहीं मिलते. ऐसे वक्त में आपको धैर्य की जरूरत होती है. मैं हमेशा ध्यान रखता हूं कि बल्लेबाज मुझे किन गेंदों पर शॉट लगा सकता है. मैं अपनी स्ट्रेंथ पर बॉलिंग करता हूं.''
चहल ने रोहित शर्मा के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ''मेरा आईपीएल में डेब्यू रोहित शर्मा की अगुवाई में ही हुआ था. रोहित शर्मा के साथ मेरी दोस्ती अच्छी हैऔर जब भी मुझे विकेट नहीं मिलते तो वो मेरे से आकर बात करते हैं. कप्तान आपसे फील्ड के बारे में बात करता है. एक प्लान काम नहीं करता है तो दूसरे को लागू किया जाता है.''
चहल ने जताई अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
युजवेंद्र चहल ने उम्मीद जताई है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिलेगी. इसके साथ ही चहल ने दावा किया है कि वो इस साल होने वाले एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.
बता दें कि पिछला साल युजवेंद्र चहल के लिए बेहद बुरा रहा था. युजवेंद्र चहल को पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली था.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद कप्तानी को लेकर Jos Buttler ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा