India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. टॉस भारतीय समय अनुसार 6:30 बजे जबकि मैच 7 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. उनके पास रविचंद्रन अश्विन (R Ashwi) को पछाड़ने का अच्छा मौका है.


शानदार फॉर्म में हैं चहल
युजवेंद्र चहल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. आईपीएल 2022 में इसकी बानगी देखने को मिली थी. टूर्नामेंट के 15वें सीजन में उन्होंने 17 मुकाबलों में  19.51 की औसत और 7.75 की इकॉनमी से 27 विकेट अपने नाम किए थे. वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी चहल घातक साबित हो सकते हैं.


अश्विन को पछाड़ने का मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में या फिर इस सीरीज में चहल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन सकते हैं. चहल अब तक 244 टी20 मैचों में 275 विकेट ले चुके हैं. वहीं, अश्विन के नाम 282 टी20 मैचों में 276 विकेट हैं. चहल साउथ के खिलाफ तीसरे मैच या सीरीज में 2 विकेट लेते ही अश्विन (R Ashwi) को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के लिए 56 टी20I मैचों में 69 विकेट हासिल किए हैं. वहीं IPL में उनके नाम 131 मैचों में 166 विकेट दर्ज हैं, जबकि हरियाणा की तरफ से घरेलू टी20 क्रिकेट में उन्होंने कुल 40 विकेट लिए हैं.


ये भी पढ़ें...


Most Wickets in Test: जेम्स एंडरसन बने टेस्ट के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज, टॉप पांच में एक भारतीय शामि


IND vs SA: तीसरे टी20 में इतिहास रच सकते हैं भुवनेश्वर कुमार, वेस्टइंडीज-न्यूजीलैंड के इन दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे