India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका (india vs south africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को बाराबती स्टेडियम, कटक (Barabati Stadium, Cuttack) में खेला जाएगा. टॉस भारतीय समय अनुसार 6:30 बजे जबकि मैच 7 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. उनके पास रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को पछाड़ने का अच्छा मौका है.


शानदार फॉर्म में हैं चहल
युजवेंद्र चहल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. आईपीएल 2022 में इसकी बानगी देखने को मिली थी. टूर्नामेंट के 15वें सीजन में उन्होंने 17 मुकाबलों में  19.51 की औसत और 7.75 की इकॉनमी से 27 विकेट अपने नाम किए थे. वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी चहल घातक साबित हो सकते हैं.


अश्विन को पछाड़ने का मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में या फिर इस सीरीज में चहल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन सकते हैं. चहल (Yuzvendra Chahal) अब तक 243 टी20 मैचों में 274 विकेट ले चुके हैं. वहीं, अश्विन (Ravichandran Ashwin) के नाम 282 टी20 मैचों में 276 विकेट हैं. चहल साउथ के खिलाफ दूसरे मैच या सीरीज में तीन विकेट लेते ही अश्विन को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 55 टी20I मैचों में 68 विकेट हासिल किए हैं. वहीं IPL में उनके नाम 131 मैचों में 166 विकेट दर्ज हैं, जबकि हरियाणा की तरफ से घरेलू टी20 क्रिकेट में उन्होंने कुल 40 विकेट लिए हैं.


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: दूसरे टी20 की लिए कटक पहुंची भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें, Video में देखें कैसे हुआ स्वागत


IND vs SA 2nd T20: कटक में टिकट को लेकर महिलाओं के बीच मारपीट, स्टेडियम के बाहर मची भगदड़; Watch Video