Yuzvendra Chahal Interview: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के प्रमुख सदस्यों में से एक बन गये हैं. गेंद के साथ उनकी विविधता और गति बल्लेबाजों को खूब परेशान करती थी. चहल ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर कई मुकाबलों में टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. कुछ वक्त पहले चहल (Yuzvendra Chahal) गौरव कपूर के चैट शो, 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' (Breakfast with Champions) में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजों के बारे में बताया.
चहल ने खुलासा किया कि भारत के कप्तान विराट कोहली उन्हें बहुत प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के वर्कआउट रूटीन से काफी प्रभावित है. जिसे देखकर उन्होंने भी अपनी फिटनेस पर खासा काम किया. उन्होंने आगे कहा, "विराट भैया (बड़े भाई) मुझे बहुत प्रेरित करते हैं. मैदान पर और बाहर दोनों जगह, वह मेरी बहुत मदद करते हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी जिंदगी बदल गई है और मुझे फिट रहने की जरूरत है. अब मुझे पता है कि फिटनेस महत्वपूर्ण है. यहां तक कि मैं भी वर्कआउट करने के बाद बेहतर महसूस करता हूं.''
चहल ने अपने क्रिकेटिंग हीरो के नाम का भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि बड़े होने के दौरान शेन वार्न मेरे क्रिकेटिंग हीरो थे. सबसे पहले, मेरा एक्शन, अंडर 14 के दौरान समान था. हालांकि कुछ वक्त बाद मैंने एक्शन चेंज कर दिया था. चहल ने कहा कि वह भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के काफी करीब हैं. उन्होंने कहा, "वह हमेशा मेरे लिये मौजूद रहते हैं. मैं उनसे बात करने में सहज महसूस करता हूं."
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स के दोस्त हैं और इस बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. स्पिनर ने 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' शो में अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की. चहल ने कहा कि एक बार जब वह साइमंड्स से मिलने गए थे, तो उनकी पत्नी ने उनके लिए चहल की पसंदीदा डिश बटर चिकन पकाया था. उन्होंने कहा कि साइमंड्स उनके बहुत करीब हैं.
चहल का सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा रिकॉर्ड है. उन्होंने 56 मैचों में 97 एकदिवसीय विकेट लिए हैं. वहीं, 49 टी-20 मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी-20 पदार्पण किया. जिसके बाद से वह सीमित ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिये अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हैं.
ये भी पढ़ें:
'हिटमैन' Rohit Sharma और Ritika Sajdeh की पहली बार ऐसे हुई थी मुलाकात, युवी ने दी थी धमकी !