Yuzvendra Chahal Viral Post: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है. फिलहाल, भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. रोहित शर्मा की टीम ने कंगारूओं को नागपुर और दिल्ली टेस्ट में हराया. जबकि इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट हुआ.
युजवेन्द्र चहल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो
बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में यो-यो टेस्ट के बाद टीम इंडिया के स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है. युजवेन्द्र चहल के पोस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के अलावा तेज गेंदबाज उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर समेत कई अन्य खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. साथ ही युजवेन्द्र चहल ने कैप्शन में लिखा है यो-यो टेस्ट के बाद की स्माइल... दरअसल, भारतीय क्रिकेटरों के लिए यो-यो टेस्ट पास करना अनिवार्य है. इस टेस्ट से खिलाड़ियों की फिटनेस को परखा जाता है. अगर कोई खिलाड़ी यो-यो टेस्ट पास करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जाता है. चहल ने यो-यो टेस्ट के बाद फोटो शेयर की. इस पर फैंस ने दिलचस्प रिएक्शन दिया.
इस साल भारत में खेला जाएगा वनडे वर्ल्ड कप
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. दरअसल, इस साल 50 ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. वर्ल्ड कप का आयोजन भारतीय सरजमीं पर किया जाएगा. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद आईपीएल 2023 के मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, वर्ल्ड कप का आगाज अक्टूबर महीने में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए तकरीबन सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं. बहरहाल, टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया के सामने कंगारूओं की चुनौती होगी.
ये भी पढ़ें -