चहल ने सिर के बालों को लेकर उड़ाया शिखर धवन का मजाक, वायरल हुए दोनों के कमेंट
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. जिस पर युजवेंद्र चहल के किए गए कमेंट पर दिया गया शिखर का जवाब फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
नई दिल्लीः भारतीय खिलाड़ी इस साल आईपीएल खेलने के लिए यूएई पहुंच गए हैं. जहां से शिखर धवन ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. शेयर की गई तस्वीर में शिखर धवन को दुबई की धूप का मजा लेते देखा जा सकता था. इस तस्वीर पर भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने शिखर के बालों को लेकर कमेंट किया जिस पर शिखर ने बहुत ही प्यारे अंदाज में शिखर को रिप्लाई किया है. सोशल मीडिया पर दोनों के कमेट काफी वायरल हो रहे हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आई शिखर धवन की तस्वीर पर सबसे पहले कुलदीप यादव ने कमेंट किया था. कुलदीप ने लिखा 'बाल आ गए अब तो'. इसके बाद कुलदीप के कमेंट के जवाब में चहल ने कमेंट करते हुए धवन को ट्रोल करने के लिए लिखा 'भाभी इस समय ऑस्ट्रेलिया में है सो नो पिटाई, समझे गए ना इसलिए बाल आ गए हैं, समझे रहे हो ना. समझ रहे हो ना'. जिसके बाद शिखर का किया गया रिप्लाई फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन ने चहल को जवाब देते हुए लिखा 'बाबा हम तो पुराने चावल हो गए हैं, तु्म अभी इंगेज हुए हो, तूं संभल कर चल नहीं तो आगे वाले दांत और भी बाहर न आ जाए, तू संभल कर चल.' बता दें कि चहल भारतीय टीम में अपने मजाकिया अंदाज के लेकर काफी जाने जाते हैं. इस बार भी सोशल मीडिया पर धवन के साथ हुए इस मजाकिया कमेंट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं दोनों के किए गए कमेंट काफी वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. कोरोना वायरस के फैलने के कारण इस बार आईपीएल भारत की जगह यूएई में खेला जा रहा है. युजवेंद्र चहल आईपीएल में आरसीबी की टीम की ओर से खेल रहे हैं. वहीं धवन दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं. इसके अलावा पहले कमेंट करने वाले कुलदीप केकेआऱ की टीम से खेलते हैं.
इसे भी देखेंः IPL 2020: सिर्फ एरॉन फिंच ही नहीं, आरसीबी के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो विराट पर से दबाव कम कर सकते हैं: कैटिच
मेरे जैसे किसी व्यक्ति के लिए जो एक छोटे शहर से आता है, एमएस धोनी हमारे हीरो थे: केएल राहुल