Yuzvendra Chahal: आज जाने 29 जून 2024 को T20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस फाइनल मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम में आमने-सामने हैं. इंडिया ने पूरे वर्ल्ड कप में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक खेल सातों मुकाबला अपने नाम किए हैं. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने सिर्फ 12 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया है.


अमेरिका लेग में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे. तो वहीं वेस्टइंडीज लेग के बाद उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव ने ले ली. टीम इंडिया का वर्ल्ड कप कैंपेन खत्म हो गया. इसमें सबसे अनलकी साबित हुए लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल. क्यों कह रहे हैं हम इन्हें भारत का सबसे अनलकी क्रिकेटर. इसके पीछे है बड़ी वजह. 


T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं मिला कोई मैच


टीम इंडिया ने 29 जून को T20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी मुकाबला खेला. जिसमें टीम इंडिया सेमी फाइनल मुकाबले से अनचेंज्ड उतरी. टीम इंडिया ने 5 जून 2024 को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला. इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ मुकाबला खेला. कनाडा के खिलाफ टीम का मुकाबला धुल गया. इसके बाद सुपर 8 स्टेज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला खेला.


सेमीफाइनल में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड की टीम थी. इन सभी मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की लेकिन इन सभी मुकाबले की प्लेइंग 11 में टीम इंडिया के लेग स्पिनर जवेंद्र चहल  को मौका नहीं दिया गया. युजवेंद्र चहल को  टीम इंडिया का सबसे अनलकी क्रिकेटर ही कहा जाएगा. क्योंकि वेस्टइंडीज जैसी स्पिन फ्रेंडली पिचों पर भी उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी. और यह सिर्फ पहला मौका नहीं है. साल 2022 के T20 वर्ल्ड कप में भी युजवेंद्र चहल टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं दिया गया. 


टीम इंडिया की ओर से T20 अंतर्राष्ट्रीय में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट


युजवेंद्र चहल ने साल 2016 में भारत की ओर से T20 डेब्यू किया था. तब से लेकर उन्होंने 80 T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं इनमें उन्होंने की इकोनॉमी से 96 विकेट चटकाए हैं. युजवेंद्र चहल भारत की ओर से T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. इतना ही नहीं आईपीएल में अभी युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी कमाल की रही है. आईपीएल में उनके नाम सबसे ज्यादा 205 विकेट दर्ज हैं. इतने शानदार स्टेटस होने के बावजूद भी वह भारत की ओर से पिछले दो T20 वर्ल्ड कप में सेलेक्ट होने के बावजूद भी एक भी मुकाबला नहीं खेल सके हैं. 


यह भी पढ़ें: IND vs SA Final: बनाए 76 रन, फिर भी विराट के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड; घटिया रिकॉर्ड की लिस्ट में सबसे ऊपर पाक प्लेयर