Yuzvendra Chahal Dhanashree: अगर ऐसे ही चलता रहा तो धनश्री की जगह खा जाएंगे चहल? वीडियो शेयर कर दिखाया ट्रेलर
Yuzvendra Chahal Bigg Boss 18: युजवेंद्र चहल ने नए साल के साथ ही नई शुरुआत की है. वे हाल ही में टीवी शो बिग बॉस में नजर आए. लेकिन वे धनश्री वर्मा के बिना शो पर पहुंचे हैं.
Yuzvendra Chahal Bigg Boss 18: यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर अभी तक कई खबरें सामने आ चुकी हैं. लेकिन इन दोनों के तरफ से किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई. लेकिन यह जरूर है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है. चहल और धनश्री सोशल मीडिया के जरिए इस बात का संकेत दे चुके हैं. इस बीच चहल ने नए साल के मौके पर नई शुरुआत की है. वे टीवी शो बिग बॉस 18 में नजर आए. चहल के साथ श्रेयस अय्यर भी दिखे.
दरअसल युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. चहल आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उनके साथ श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह भी दिखे. ये तीनों ही खिलाड़ी बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में नजर आए. चहल टीवी पर धनश्री वर्मा के बिना दिखे. इससे धनश्री को लाइमलाइट नहीं मिल सकी. यह उनके लिए नुकसान की बात हो सकती है.
धनश्री को चहल से दूर होने पर क्यों होगा नुकसान -
चहल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. वे बिग बॉस 18 से पहले धनश्री वर्मा के साथ टीवी पर नजर आ चुके हैं. धनश्री प्रोफेशनल डांसर हैं. वे एक शो में परफॉर्म कर रही थीं. चहल उस शो में पहुंचे थे. लेकिन फिलहाल इन दोनों के बीच दूरी बढ़ती हुई लग रही है. इससे धनश्री को थोड़ा नुकसान हो सकता है. उन्हें चहल की वजह से काफी लाइमलाइट मिली है.
चहल-धनश्री ने तलाक के मामले पर क्या दिया अपडेट -
दरअसल चहल और धनश्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की थी. लेकिन दोनों में से किसी ने भी तलाक की खबरों को झूठा करार नहीं दिया. चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था कि मीडिया में चल रही खबरें सच भी हो सकती हैं और झूठ भी हो सकती हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : IND W vs IRE W: वीमेंस क्रिकेट में भारत ने रचा इतिहास, 370 रन बनाकर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, जेमिमा ने जड़ा शतक