IND vs WI: युजवेंद्र चहल को फिर नहीं मिला मौका? वर्ल्ड कप में खेलने पर खड़े हुए सवाल
Yuzvendra Chahal: भारत-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनिडाड में खेला जा रहा है. वहीं, एक बार फिर टीम इंडिया युजवेन्द्र चहल के बिना उतरी है.
World Cup 2023, Yuzvendra Chahal: क्या युजवेन्द्र चहल को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा? दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला त्रिनिडाड में खेला जा रहा है. लेकिन इस मैच में भारतीय टीम एक बार फिर युजवेन्द्र चहल के बिना उतरी है. क्रिकेट के जानकार बताते हैं कि कुलदीप यादव अब भारत के फर्स्ट च्वाइस स्पिनर बन चुके हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी की वजह से मौका मिलना तय है. इस वजह से युजवेन्द्र चहल के लिए आगे की राह आसान नहीं होने वाली है.
युजवेन्द्र चहल को वर्ल्ड कप के लिए क्यों नहीं मिलेगा मौका?
ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव को फर्स्ट च्वाइस स्पिनर के तौर पर आजमाएगी. जबकि रवीन्द्र जडेजा ऑलराउंडर की हैसियत से खेलेंगे. ऐसे में युजवेन्द्र चहल का पत्ता कटना तकरीबन तय है. वहीं, कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा के बैकअप के तौर पर अक्षर पटेल को देखा जा रहा है. यानि, अगर कुलदीप यादव और रवीन्द्र जडेजा चोटिल हुए तो अक्षर पटेल को मौका मिलेगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाए जाने के बाद ऐसे कयास लग रहे हैं कि युजवेन्द्र चहल वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपना अभियान शुरू करेगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को हो रहा है. जबकि वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
IND vs WI: क्यों रोहित शर्मा और विराट कोहली को आज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होना चाहिए?