IPL 2023: आईपीएल में इतिहास रचने से सिर्फ 1 कदम दूर हैं युजवेंद्र चहल, इन दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे
Indian Premier League: राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा युजवेंद्र चहल की लेग स्पिन का जादू इस सीजन भी देखने को मिल रहा है. चहल अब तक 11 मैचों में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं.
![IPL 2023: आईपीएल में इतिहास रचने से सिर्फ 1 कदम दूर हैं युजवेंद्र चहल, इन दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे Yuzvendra Chahal One Wicket Away From Becoming The Leading Wicket Taker In IPL History IPL 2023: आईपीएल में इतिहास रचने से सिर्फ 1 कदम दूर हैं युजवेंद्र चहल, इन दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/11/eee92cc102df15467a97ca9de2b4e6ae1683793262654582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Premier League 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच में खेले जाने वाला मुकाबला युजवेंद्र चहल के लिए खास बन सकता है. आईपीएल में अभी सर्वाधिक विकेट हासिल करने के मामले में चहल संयुक्त रूप में ड्वेन ब्रावो के साथ पहले स्थान पर है. युजवेंद्र चहल के नाम पर अभी 142 मैचों में 21.60 के औसत से 183 विकेट दर्ज हैं. ड्वेन ब्रावो के नाम पर भी 161 मैचों में 183 विकेट दर्ज हैं. अब चहल 1 विकेट हासिल करने के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ जायेंगे.
आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के नाम देखे जाएं उसमें युजवेंद्र चहल के अलावा दूसरे नंबर पर पीयूष चावला, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है. युजवेंद्र चहल का इस आईपीएल सीजन भी अभी तक शानदार फॉर्म देखने को मिला है. चहल ने 11 मैचों में 19.41 के औसत से 17 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान चहल ने 2 बार एक मैच में 4 विकेट लेने का भी कारनामा किया है.
इस मैच में राजस्थान की टीम के कप्तान संजू सैमसन अपना 150वां आईपीएल मुकाबला खेलेंगे. सैमसन यदि इस मुकाबले में 75 रन बना लेते हैं तो वह अपने 6000 टी20 रन पूरा कर लेंगे. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाड़ी आंद्रे रसल टी20 क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे करने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं.
राजस्थान के लिए प्लेऑफ रेस में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना आवश्यक
राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन अभी तक प्रदर्शन देखा जाए तो वह शुरुआती हाफ में काफी शानदार देखने को मिला था. पिछले 3 मुकाबलों में राजस्थान को लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा. अब पॉइंट्स टेबल में राजस्थान 5वें स्थान पर 10 अंकों के साथ है. टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बाकी बचे सभी मैचों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)