Yuzvendra Chahal Reaction: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. इससे पहले टीम इंडिया ने वनडे और टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को हराया. वहीं, इस बीच भारतीय टीम के स्पिनर युजवेन्द्र चहल ने प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. दरअसल, युजवेन्द्र चहल लगातार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से अंदर बाहर होते रहे हैं. हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में युजवेन्द्र चहल को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था.


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से अंदर बाहर होने पर निराश हैं युजवेन्द्र चहल?


बहरहाल, अब युजवेन्द्र चहल ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से अंदर बाहर होने पर अपनी बात रखी. युजवेन्द्र चहल ने कहा कि मैं काफी खुश हूं कि भारतीय टीम की जर्सी पहना हूं, ना कि घर पर बैठा हूं. मैं टीम इंडिया का हिस्सा हूं. उन्होंने कहा कि महज 11 खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. इस वक्त कुलदीप यादव शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहा हूं.


युजवेन्द्र चहल ने कुलदीप यादव के लिए क्या कहा?


युजवेन्द्र चहल ने टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि कुलदीप यादव शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. साथ ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर युजवेन्द्र चहल ने कहा कि टीम कॉम्बिनेशन सबसे अहम है. युजवेन्द्र चहल के मुताबिक, क्रिकेट के खेल में टीम कॉम्बिनेशन सबसे ज्यादा मायने रखता है. हालांकि, युजवेन्द्र चहल भारतीय प्लेइंग इलेवन से लगातार अंदर-बाहर होने से निराश नहीं हैं. भारतीय लेग स्पिनर ने कहा कि नेट्स में लगातार पसीना बहा रहा हूं. वहीं, भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज की बात करें तो आज दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. फिलहाल, टीम इंडिया 5 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है.


ये भी पढ़ें-


Ashes Ball Controversy: गेंद बदलने के विवाद पर जांच शुरू, पढ़ें क्या है पूरा माजरा?