दो साल पहले युजवेंद्र की इस फोटो पर बने थे खूब मीम, गेंदबाज ने फिर से रिक्रिएट किया सीन
साल 2019 में युजवेंद्र चहल की एक फोटो बहुत वायरल हुई थी. अब शार्दुल ठाकुर ने चहल की वैसी ही एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है.
![दो साल पहले युजवेंद्र की इस फोटो पर बने थे खूब मीम, गेंदबाज ने फिर से रिक्रिएट किया सीन Yuzvendra Chahal recreate old meme Photo Shardul Thakur Shares pics दो साल पहले युजवेंद्र की इस फोटो पर बने थे खूब मीम, गेंदबाज ने फिर से रिक्रिएट किया सीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/abb846dda1095aee3c181ae391003dac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीम इंडिया के लेग स्पिनर एक बार फिर उस अंदाज में दिखाई दिए हैं, जिसे लेकर दो साल पहले उन पर खूब मीम बने थे. दरअसल, साल 2019 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले के दौरान बाउंड्री पर आराम फरमा रहे चहल का एक फोटो खूब वायरल हुआ था. उनके बैठने का अंदाज लोगों को इस कदर भाया था कि लंबे वक्त तक उस फोटो को लेकर मीम बनते रहे. अब शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर युजवेंद्र का ऐसा ही फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
युजवेंद्र इस फोटो में गार्डन में टॉवेल बिछाकर आराम से लेटे हुए नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में फोन भी नजर आ रहा है. शार्दुल ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि यह पॉ़जिशन चहल के पास यूं ही आ जाती है.
फिलहाल, शार्दुल और युजवेंद्र श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. शार्दुल को आराम दिया गया है, वहीं युजवेंद्र अब तक टेस्ट टीम में अपनी जगह सुनिश्चित नहीं करा पाए हैं. अब ये दोनों खिलाड़ी सीधे IPL के नए सीजन में दिखाई देंगे. शार्दुल अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ही खेलते नजर आएंगे. वहीं युजवेंद्र राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होंगे. राजस्थान फ्रेंचाइजी ने इस बार नीलामी में युजवेंद्र को 6.50 करोड़ में खरीदा है.
यह भी पढ़ें..
शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, थम नहीं पाए आंसू, मुंह से शब्द तक नहीं निकले
रिद्धिमान को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने, साहा पर इस तरह से किया पलटवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)